16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस पर लापता युवक का शव जलाने का आरोप

उन्होंने मीडिया को बताया कि वह युवक लगभग दो माह से लापता था. वह तारकेश्वर जाने के लिए निकला था.

बैरकपुर. हालीशहर नगरपालिका के 20 नंबर वार्ड के बेलूरपाड़ा निवासी सोहन सिंह (38) नामक लापता एक युवक का शव जलाने का आरोप पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाया है. मंगलवार रात पीड़ित परिवार के घर गये बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने परिवार को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है. श्री सिंह ने पीड़ित परिवार से बातचीत की. उन्होंने मीडिया को बताया कि वह युवक लगभग दो माह से लापता था. वह तारकेश्वर जाने के लिए निकला था. उसके बाद से ही लापता हो गया था. पीड़ित परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. कुछ दिनों पहले पीड़ित परिवार को तारकेश्वर थाने से फोन आया और पुलिस ने पीड़ित परिवार को बताया कि युवक का शव कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने जला दिया है. बताया जाता है कि उसका शव कहीं मिला था, जिसे बाद में पुलिस ने जला दिया. श्री सिंह ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पीड़ित परिवार को बिना बताये ही उसका शव जला दिया. यह करीब डेढ़ माह बाद पता चला, जब पुलिस का फोन आया तो पता चला. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी तो पुलिस को इसकी जानकारी होनी चाहिए थी, फिर पुलिस ने घरवालों को बिना कुछ बताये कैसे शव जला दिया. श्री सिंह ने कहा कि अगर किसी की गुमशुदगी की शिकायत होती है, तो उसकी जानकारी सभी थानों में भेज दी जाती है, फिर पुलिस ने कैसे उसके शव को बिना किसी को सूचित किये जला दिया. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, हमलोग पीड़ित परिवार के साथ है, जरूरत पड़ी तो कोर्ट में भी मामला करना होगा तो करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel