हिलसा. शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु शिक्षक सह समाजसेवी अजीत कुमार सिंह को इस वर्ष राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वे शिक्षा में नवाचार, कला व गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धति के लिए प्रसिद्ध हैं. उनके प्रयासों से विद्यालयों में चेतना सत्र, योग, गीत-संगीत, मॉक ड्रिल, प्रोजेक्ट व सांस्कृतिक गतिविधियों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव हुआ है. सामाजिक जीवन में भी वे बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार अभियान चलाते रहे हैं. इससे पूर्व भी उन्हें जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और वन विभाग सहित कई संस्थानों से सम्मान मिल चुका है. इस उपलब्धि पर हिलसा वासियों समेत शिक्षा प्रेमियों और समाजसेवियों में खुशी की लहर है। बधाई देने वालों में डॉ. आशुतोष कुमार मानव, जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन, समाजसेवी सौरव कुमार, सूर्यमणि कुमार, प्रधानाध्यापक कुमार पंकज, शिक्षक ओंकारनाथ सुंदरम, संतोष कुमार, अमित कुमार सहित कई लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

