मारगोमुंडा. अंतरराष्ट्रीय बधिर सप्ताह के अंतर्गत एम्स देवघर के ओटोरिनोलैरिंगोलॉजी (ईएनटी) विभाग की ओर से बुधवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय नोनियाद में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर में एम्स देवघर के ईएनटी विभाग ने एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रो. डॉ. सौरभ वार्ष्णेय और ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. भारतेंदु भारती के नेतृत्व में डॉ. के.एस.बी.एस. कृष्णा सासंका और डॉ. धीरज ने बधिरों के लिए ध्वनि प्रदूषण और सांकेतिक भाषा पर सत्र आयोजित किया गया. इस दौरान अतिरिक्त, स्कूली बच्चों की ईएनटी जांच और स्वास्थ्य जांच, प्योर टोन ऑडियोमेट्री और इम्पेडेंस ऑडियोमेट्री जैसे श्रवण परीक्षण किया गया. शिविर के दौरान 169 स्कूली छात्रों की ईएनटी जांच की गयी. शिविर में उपस्थित चिकित्सक डॉ. के.एस.बी.एस. कृष्णा सासंका, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. तेजस्वी मिश्रा, डॉ. एम. श्रावणी, डॉ. नरेश गोरा, डॉ. गोपाल कृष्ण, ऑडोलॉजिस्ट कामना सिन्हा के द्वारा स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी. मौके पर प्रधानाध्यापक अब्दुल गफ्फार, सहायक शिक्षक हिरेंद्र पंडित, संतोष कुमार, सुधीर तिवारी, उत्तम चंद्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

