मनोहरपुर.
दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर गुरुवार को मनोहरपुर थाने में डीएसपी जयदीप लकड़ा की अध्यक्षता में शहर के पांचों पूजा पंडाल के साउंड सिस्टम वालों के साथ बैठक की गयी. मौके पर सीओ प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी अमित खाका मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में अधिकारियों ने साउंड सिस्टम को लेकर कोर्ट के निर्देश के अनुपालन करने और तय डिसिबिल के साथ साउंड सिस्टम में म्यूजिक बनाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही पंडाल और विसर्जन के दौरान बजाये जाने वाले गाने की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. विसर्जन में अश्लील और फूहड़ गानों से परहेज करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा सभी समितियों ने एक स्वर में पूजा और विसर्जन के दौरान फायर बिग्रेड प्रखंड मुख्यालय में तैनात रखने का आग्रह किया है. अधिकारियों ने कहा कि समितियों की ये मांग बिल्कुल जायज है, इसके लिए उच्चाधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर फायर बिग्रेड मुहैया कराने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर मयंक कुमार, राजदेव पासवान, अरविंद गुप्ता, प्रकाश शाह, विजय यादव, राधेश सिंह, जगदीश भज, सुशील सिंह, नीलकंठ नाग, विनोद सिंह, हरेन सिंह, अनिल केशरी, पिंटू गुप्ता मौजूद थे.डीएसपी ने किया पंडालों का निरीक्षण
मनोहरपुर.
मनोहरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयदीप लकड़ा, थाना प्रभारी अमित कुमार ने गुरुवार को मनोहरपुर प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नरसिंह आश्रम पूजा पंडाल, श्री श्री देवीस्थान पूजा पंडाल हाजरा, लाइनपार पूजा पंडाल, रेलवे पूजा पंडाल व साइडिंग पूजा पंडाल का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने पंडालो में साफ-सफाई, विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. पूजा कमेटियों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

