Jamshedpur news.
सड़क पर टेंपो पार्क करने पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा सभी टेंपो चालक वर्दी पहनकर ही वाहन चलायेंगे. उक्त बातें ट्रैफिक डीएसपी श्रीनीरज ने कहा. ट्रैफिक डीएसपी श्रीनीरज ने गुरुवार को टेंपो चालकों के साथ बैठक की. दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से बैठक की गयी थी. अमूमन टेंपो चालक सड़क पर ही टेंपो पार्क करते हैं. साकची गोलचक्कर हो या मानगो चौक, हर जगह टेंपो चालकों द्वारा सड़क पर वाहन पार्क किया जाता है. इस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. ट्रैफिक डीएसपी श्रीनीरज ने बताया कि वैसे टेंपो चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा दुर्गा पूजा के दौरान भी चालक स्टैंड में ही वाहन पार्क करेंगे. स्टैंड से ही टेंपो में यात्री को भी सवार करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

