सारवां. प्रखंड सभागार में बीडीओ रजनीश कुमार ने कुशमाहा और रक्ति पंचायत में चल रहे पीएम आवास, आबुआ आवास निर्माण कार्य की विशेष समीक्षा बैठक की. मौके पर समीक्षा के दौरान कुशमाहा पंचायत में आवास निर्माण कार्य टारगेट से काफ़ी पीछे रहने पर पंचायत सेवक और पंचायत सहायक के साथ वार्ड सदस्य को निर्देश देते हुए कहा कि वार्ड सदस्य अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें और आवास लाभुक से पूरा करायें. कहा कि अपने वार्ड के लाभुकों को आवास निर्माण कार्य करने के लिए बोलें संकोच नहीं करें. कहा अगर नहीं बनायेंगे तो उसका रद्द किया जायेगा, साथ ही देय राशि पर रिटर्न के लिए 12 प्रतिशत ब्याज के साथ एफआईआर कराया जायेगा. पंचायत सेवक को कहा अपने पंचायत का और अपना मूल्यांकन खुद करें. यही हाल रहा तो आने वाले समय में कुशमाहा को आवास का टारगेट नहीं मिलेगा. इस दौरान रक्ति पंचायत को आवास निर्माण परफॉर्मेंस में अविलंब सुधारने का निर्देश देते हुए लक्ष्य को हासिल करने को कहा. बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुशमाहा पंचायत में अबुआ आवास में लक्ष्य – 54 पहली किस्त 54, जिसमें प्लिन्थ लेबल कार्य 52, दूसरी किस्त 50, लिंटन लेबल कार्य 43 हुए, तीसरा किस्त 38, निर्माण कार्य पूर्ण कुल 31 हुए. वहीं रक्ति पंचायत में लक्ष्य 56, पहला किस्त- 56, प्लिन्थ 54. दूसरा किस्त- 51, लिंटन- 47. तीसरा किस्त- 42, पूर्ण 27 हुए. बैठक में क़ृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, पीएम आवास समन्वयक सौरभ केसरी, राहुल कुमार, मुखिया पाकीजा कुमारी, वार्ड सदस्य संजय यादव, रामदेव यादव, सुबोध झा, विकास सिंह, सरिता कुमारी, पंचायत सेवक मनोज यादव, जगदीश पंडित आदि उपस्थित थे. वहीं बैठक में कुशमाहा मुखिया के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

