9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

सोमवार को लेस्लीगंज में अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर कार्रवाई शुरू की गयी.

नीलांबर पीतांबरपुर. सोमवार को लेस्लीगंज में अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर कार्रवाई शुरू की गयी.पहले दिन की कार्रवाई में ढेला चौक से लेकर गांधी चौक होते हुए हाई स्कूल रोड के कई दुकानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. हालांकि जैसे ही प्रशासन द्वारा जेसीबी लाया गया. दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें खाली करने लगे. अंचलाधिकारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कुछ दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया. उनका कहना था कि प्रशासन पारदर्शिता से कार्रवाई नहीं कर रही है. कुछ लोगों को जानबूझकर छोड़ दिया गया है. मौके पर सीआइ रणविजय ठाकुर, अंचल अमीन शंकर सिंह , विधायक प्रतिनिधि सह चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष छोटेलाल सोनी व लेस्लीगंज थाना के एसआइ विक्रम कुमार मौजूद थे.

घटिया निर्माण कार्य की जांच करे प्रशासन : पूनम सिंह

मेदिनीनगर. नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष पूनम सिंह ने नगर निगम क्षेत्र में घटिया निर्माण कार्य की जांच कर कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से किया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम बनने से शहरवासियों को उम्मीद जगी थी कि बेहतर सुविधा मिलेगी. विकास कार्य में तेजी आयेगी और लोगों की बुनियादी समस्याएं दूर होगी. सात वर्षों में नगर निगम क्षेत्र में विकास और सुंदरीकरण के नाम पर सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया है. योजना क्रियान्वयन में संवेदक ने कार्य में अनियमितता बरती है. उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में योजना के नाम पर लूट मची है. डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट लगाने में संवेदक फ्रेंड्स कंस्ट्रक्शन ने मानक का पालन नहीं किया. यही वजह है कि स्ट्रीट लाइट पीलर सहित उखड़ गया. निगम के सहायक नगर आयुक्त, एइ व जेइ की मिली भगत से संवेदक ने इस तरह घटिया कार्य किया है. इस मामले में डीसी से कार्रवाई करने की मांग की गयी है. यदि सही तरीके से जांच हो तो,सात वर्षों में कई घोटाले सामने आयेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel