11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानक के अनुरूप कार्य नहीं करने का आरोप, कार्रवाई की मांग

नगर निगम क्षेत्र के सुदना पटेल नगर मोड़ पर एक सप्ताह पहले अधिष्ठापित डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट पिलर सहित झुक गया है.

मेदिनीनगर. नगर निगम क्षेत्र के सुदना पटेल नगर मोड़ पर एक सप्ताह पहले अधिष्ठापित डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट पिलर सहित झुक गया है. सोमवार की सुबह में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम प्रशासन को दी. निगम प्रशासन की देखरेख में बीसफुटा पुल से सुदना पुलिस लाइन रोड छहमुहान होते हुए शाहपुर-चैनपुर तक 340 डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है. संवेदक फ्रेंड्स कंस्ट्रक्शन को स्टीट लाइट लगाने की जिम्मेवारी दी गयी है. दो करोड़ 25 लाख की लागत से लगाया जा रहा है. संवेदक मनमाने तरीके से काम करने का आरोप लगाते हुए कई लोगों ने जांच कर कार्रवाई करने की मांग पलामू डीसी से की थी. सहायक समाहर्ता सह निगम के अपर नगर आयुक्त हिमांशु लाल ने स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन कार्य का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने पाया कि कई पेड़ के नीचे लाइट अधिष्ठापन के लिए पिलर तैयार किया गया है. पिलर बनाने के लिए फाउंडेशन की दो फीट खुदाई की गयी थी. मानक के अनुरूप संवेदक द्वारा काम नहीं कराये जाने पर सहायक समाहर्ता ने कड़ी फटकार लगायी थी और कार्य में सुधार करने का निर्देश दिया था. लेकिन संवेदक ने सहायक समाहर्ता के आदेश को धत्ता बताते हुए मनमाने तरीके से कार्य जारी रखा. स्ट्रीट लाइट पिलर सहित गिरने की सूचना मिलने पर सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो ने निगम के सहायक अभियंता देवेश कुमार व कनीय अभियंता रंजीत कुमार को मामले की जांच के लिए भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel