मोहनिया सदर.
मोहनिया थाना क्षेत्र के दनियालपुर कुरई के बधार में सोमवार की अहले सुबह बारिश के दौरान आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से धान के खेत में सोहनी कर रही तीन महिलाओं की मौत हो गयी. वहीं, छह महिलाएं जख्मी हो गयीं. मृत महिलाओं की पहचान कुरई गांव निवासी अशोक राम की पत्नी मंगरी देवी (45), मनोज राम की पत्नी कुमारी देवी (40), मदन राम की पत्नी प्रेमशीला देवी (42) के रूप में की गयी. मनोज राम व मदन राम सगे भाई हैं. वहीं, ठनके की चपेट में आने से मदन कुमार की पत्नी गीता देवी (40), हरिश्चंद्र राम की पत्नी जानकी देवी (45), श्रीराम की पत्नी कुंती देवी (40), रोहित राम की पत्नी मीरा देवी (35), कमेंद्र राम की पत्नी पुष्पा देवी (40) व संतोष कुमार की पत्नी सुनीता देवी (35) जख्मी हो गयीं. सभी घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. सभी का इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त सभी महिलाएं प्रभु सिंह नामक किसान के खेत में धान की सोहनी कर रही थीं. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी पुलिस बल के साथ पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि कुछ महिलाएं झुलस गयी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

