भभुआ. आसाम के एक व्यापारी के खिलाफ लाखों रुपये की जालसाजी करने की प्राथमिकी सदर थाना में भभुआ के वार्ड नंबर 25 निवासी अक्षय कुमार, पिता महेन्द्र चौधरी ने दर्ज करायी है. इसमें बताया गया है कि वर्ष 2024 में एमएम इंटरप्राइजेज सपत ग्राम कॉलेज, वार्ड नंबर एक धुवारी, आसाम, पिन कोड नंबर 753337 के प्रोपराइटर धुरवाडा देव आनंद दास से बंबो बास खरीदने को लेकर बात हुई थी. इसके बाद 850 पीस बंबो बास का मूल्य 87 हजार 720 रुपये व बांस को लाने के लिए ट्रक का भाडा 52 हजार रुपये पर सौदा तय हुआ था. इस एवज में मैंनें अमेजन पे के माध्यम से दिसबंर 2024 के विभिन्न तारिखों में धुरवाडा देव आनंद दास को व अजय कुमार के खाते में एक लाख 10 हजार रुपये भेज दिया. लेकिन, आज तक उनके द्वारा 850 पीस बंबो बांस नहीं भेजा गया. जब मोबाइल नंबर पर बात की गयी, तो मालिक ने कहा कि भेज देते हैं. लेकिन, मार्च में होली तक जब बांस नहीं आया, तो फिर 20 मार्च को उनको फोन किया गया. तब उनका कहना था कि बांस नहीं भेजेंगे. तुम क्या कर लोगे. तुम्हारा पैसा भी वापस नहीं करेंगे. इसके बाद मुझे लग रहा है कि प्रोपराइटर एमएम इंटरप्राइजेज के द्वारा मेरे साथ छल कर धोखाधड़ी की गयी है. और गलत कागजात भेजकर मेरा पैसा लेकर जालसाजी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है