जामताड़ा. आसनसोल मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मंगलवार को विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा. जानकारी के अनुसार 06.20 बजे ट्रेन संख्या 13319 एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर पहुंची. तभी पीछे के जनरल कोच में यात्रियों ने “चोर-चोर ” चिल्लाकर शोर मचाया. जामताड़ा पोस्ट के ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल मौके पर यथाशीघ्र पहुंचे. एक व्यक्ति को रेलवे ट्रैक के किनारे भागते हुए देखा और उसे पकड़ लिया. ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत जांच के दौरान उस व्यक्ति के पास से एक रियलमी मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसके चोरी होने का संदेह था. रेलवे सुरक्षा बल की त्वरित कार्रवाई से आरोपी भाग नहीं पाया और मोबाइल भी बरामद हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जामताड़ा पोस्ट के एएसआइ ने मामले की जांच की. आरोपी ने ट्रेन नंबर 13319 एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला यात्री से मोबाइल चुराने की बात आई. कोच में वह महिला यात्री जिसका मोबाइल चोरी किया गया था, उसे ढूंढने की शुरुआती कोशिशें नाकाम रहीं. इसके बाद बरामद फोन पर कॉल करने पर पुष्टि हुई कि बरामद किया गया मोबाइल उसी महिला का है और उसे जीआरपी मधुपुर से इसे लेने की सलाह दी गयी. बरामद मोबाइल का दस्तावेजीकरण करने के बाद जीआरपी मधुपुर को सौंप दिया गया और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

