26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आग का तांडव : शॉर्ट सर्किट से दो दुकानें जलकर राख, चपेट में आयी तीन मंजिला बिल्डिंग को पहुंचा नुकसान

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर चौक के पास शिवगंगा मार्ग पर मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने दो शेडनुमा दुकानों को

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर चौक के पास शिवगंगा मार्ग पर मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने दो शेडनुमा दुकानों को पूरी तरह से खाक कर दिया. आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि बगल की तीन मंजिला बिल्डिंग भी इसकी चपेट में आ गयी. आग से लाखों की संपत्ति स्वाहा होने की बात कही जा रही है. घटना की सूचना पर नगर निगम, थाना व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी के मुताबिक दोपहर लगभग तीन बजे लक्ष्मीपुर चौक स्थित शिवगंगा मार्ग पर दो शेडनुमा खिलौना और मनिहारी की दुकानों में अचानक आग लग गयी.

आग की लपटें काफी तेजी से फैल रही थी. वहीं कुछ ही मिनटों में दुकानों से लपटें बाहर निकलने लगीं और आसपास का क्षेत्र धुएं से भर गया. स्थानीय दुकानदार आग बुझाने और सामान निकालने में जुटे रहे, लेकिन किसी ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचित नहीं किया. गश्त कर रहे नगर थाना के एसआइ धर्मवीर भगत ने धुआं उठते देखा और तत्काल थाना प्रभारी को सूचना दी. फिर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल यादव को सूचित किया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.

बिल्डिंग में भी फैली आग, मची अफरा-तफरी

जब तक दमकल की टीम पहुंची, आग की लपटों ने पास की तीन मंजिला बिल्डिंग को भी अपनी चपेट में ले लिया. खिड़कियां और दरवाजे धू-धू कर जलने लगे. वहीं बिल्डिंग में रह रही एक महिला और एक बच्ची किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलीं. इसी दौरान एक बाइक भी आंशिक रूप से जल गयी. स्थानीय युवक सुमित के घर के लोग भी तत्काल बाहर निकले. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने में पांच घंटे से अधिक समय लगा. दो हवलदार चालक दिनकर कुमार देव व सोमरा प्रधान के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मी वीरेंद्र मुंडा, राजेश सोरेन और राजीव रंजन ने आग पर काबू पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मियों की कमी की बात भी सामने आयी.

20 लाख की क्षति का अनुमान, पीड़ित ने नहीं दिये अबतक आवेदन

दोनों दुकानों में रखे खिलौने, श्रृंगार-प्रसाधन और अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गये. नुकसान का आकलन लगभग 20 लाख रुपये किया जा रहा है. आग बुझने के बाद रात 9:00 बजे तक किसी भी दुकानदार या भवन मालिक की ओर से क्षति को लेकर कोई आवेदन अग्निशमन विभाग को नहीं दिया गया है. घटना की जानकारी पाकर एसडीओ रवि कुमार, नगर थाना के एसआइ धर्मवीर भगत, एएसआइ संतोष और अन्य पुलिस जवान मौके पर पहुंचे. चांदनी चौक के पास सड़क में बेरिकेडिंग लगाकर एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगायी गयी और आगे प्रवेश करने वाले ऑटो-टोटो, बाइक व अन्य गाड़ियों को सामने वाली सड़क में डायवर्ट किया जा रहा था. आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि लपटें कई फीट ऊंचाई तक उठ रही थीं और काला धुआं चारों ओर फैल गया था. आसपास की लगभग 25 दुकानों समेत आवासीय घरों पर खतरा मंडरा रहा था. यदि समय रहते दमकल नहीं पहुंचती, तो सब्जी मंडी की तरह बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. किंतु आसपास के लोगों का कहना है कि बिजली के तार में हुई शॉर्ट सर्किट से शेडनुमा दुकानों में आग लगी. प्लास्टिक में आग ने तेजी से पकड़ लिया और देखते देखते दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जानकारी के मुताबिक शिवानी चरण द्वारी की दोनों शेडनुमा दुकान बाहर के दुकानदारों ने किराये पर लिया है. वहीं, जो तीन मंजिला मकान आग की चपेट में आया वह कार्तिक चरण द्वारी की बतायी जा रही है.

हाइलाइट्स

*लक्ष्मीपुर चौक के समीप हुई घटना, पांच घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग*शॉर्ट सर्किट से दो शेडनुमा दुकानें जली, नुकसान करीब 20 लाख का अनुमान

* आग की लपटों से तीन मंजिला इमारत की खिड़कियां-दरवाजे जलकर हुए क्षतिग्रस्त

*बाइक भी आंशिक रूप से जली, महिला व बच्ची ने भागकर बचायी जान

*दमकल की पांच गाड़ियों ने पांच घंटे में आग पर पाया काबू, कर्मचारियों को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel