एसडीओ के आदेश पर सीओ व राजस्व पदाधिकारी ने कराया मामला दर्ज
पोस्टर तैयार करने वाली कंपनी तथा चार लोगों के विरुद्ध हुई कार्रवाईप्रतिनिधि, खगड़िया
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में चित्रगुप्त व नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीओ अमित अनुराग के आदेश पर जांच करते हुए उड़नदस्ता पदाधिकारी सह सदर अंचल के राजस्व पदाधिकारी शंभू कुमार ने चित्रगुप्त नगर थाना में कांड संख्या-14/24 दर्ज कराया है. दूसरे मामले में मानसी सीओ आमिद हुसैन ने नगर थाना में कांड संख्या-24/24 दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि चार युवक महिला थाना के समीप ई-रिक्सा पर बैनर पोस्टर लेकर बीजेपी का प्रचार-प्रसार कर रहे थे. सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचकर राजस्व पदाधिकारी ने जांच की, तो इनके पास से बीजेपी का चुनाव चिन्ह युक्त बैनर,पोस्टर बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान न इन लोगों ने संतोषजनक जवाब दिया और न ही सक्षम पदाधिकारी के स्तर से जारी अनुमति पत्र दिखाया गया. जिसके बाद राजस्व पदाधिकारी शंभू कुमार ने चुनाव सामग्री जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. शिकायत के बाद वहां समीप के पथ निर्माण विभाग के सरकारी भवन की दीवार पर बीजेपी का बैनर सटा हुआ पाया गया. थाना आकर पूछताछ की गयी, तो चारों युवकों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही दीवार पर पोस्टर लगाया है.बंगाल के दो युवक सहित चार के विरुद्ध प्राथमिकी
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी पाये जाने पर चार युवक क्रमशः संजीत अधिकारी, प्रसेनजीत देवनाथ (दोनों पश्चिम बंगाल के हैं), मो नशीम व सन्नी कुमार,मुहल्ला हाजीपुर के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर राजस्व पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरे मामले में भी बीजेपी के पोस्टर के कारण नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सूचना मिली थी कि बलुआही स्थित बस स्टैंड पर पोस्टर लगा हुआ है. एसडीओ के निर्देश पर मानसी सीओ वहां जांच करने पहुंचे तो पाया गया कि प्रधानमंत्री के साथ कई नेताओं का बैनर लगा था. जिस पर अबकी बार चार सौ पार अंकित था. जांच के बाद पोस्टर तो हटा दिया गया, लेकिन इस पोस्टर को प्रिंट करने वाले कंपनी तथा इसे लगाने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध मानसी सीओ के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बता दें कि जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के छह मामले दर्ज हुए हैं. सभी मामले में पुलिस द्वारा अनुसंधान पूरी करते हुए न्यायालय में चार्जशीट समर्पित किया गया है. इधर एसडीओ ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. इस दौरान क्या करना है तथा क्या नहीं, इस बात की जानकारी सभी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को दी जा चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

