11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: डालमिया सीमेंट कारखाना प्रमुख से युवक ने की हाथापाई, प्राथमिकी दर्ज

Rourkela News: गणेश पूजा घूमने निकलने डालमिया सीमेंट कारखाना के प्रमुख से एक युवक ने हाथापाई की. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

Rourkela News: राजगांगपुर में आठ दिवसीय गणेश महोत्सव देखने शनिवार शाम सपरिवार निकले डालमिया सीमेंट के राजगांगपुर कारखाना प्रमुख चेतन श्रीवास्तव के साथ एक युवक दिलीप साहू द्वारा कथित तौर पर गाली-गलौज तथा हाथापाई करने का आरोप लगाया गया है. इस संदर्भ में कारखाने के सुरक्षा अधिकारी प्रताप बिस्वाल द्वारा राजगांगपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. जिसके बाद पुलिस दिलीप साहू नामक युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. वहीं, इस घटना में दिलीप साहू को गंभीर चोटें आयी हैं और उसका इलाज राउरकेला सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

कारखाने के सुरक्षा अधिकारी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

कारखाने के सुरक्षा अधिकारी प्रताप बिस्वाल की शिकायत के मुताबिक, जब कारखाना प्रमुख चेतन श्रीवास्तव गणेश पूजा घूमने राजगांगपुर नगर में पहुंचे, तो दिलीप साहू ने उनके साथ हाथापाई की. जिससे वह गिर पड़े तथा दिलीप साहू ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की. लेकिन साथ उपस्थित अन्य साथियों तथा स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा कर कम्युनिटी सेंटर पूजा पंडाल पहुंचाया. जहां एक बार फिर से आरोपी ने पहुंच कर मारने की धमकी दी.

आरोपी ने खुद को बताया आरटीआइ कार्यकर्ता, लगाये कई आरोप

वहीं दिलीप साहू ने खुद को आरटीआइ कार्यकर्ता बताते हुए कंपनी पर आरोप लगाया है कि एक साल पहले उनके द्वारा मांगी गयी जानकारी के अनुसार कंपनी में सड़क के बीच गयी रेल लाइन को लेकर कोई अनुमति सरकार द्वारा उन्हें प्राप्त नहीं है. इस विषय पर वे कई बार कारखाना प्रमुख को फोन पर या मिलकर बात करना चाहते थे, लेकिन ना तो उन्होंने फोन उठाया, ना ही मिलने बुलाया. शनिवार को जब उनसे आमना-सामना हुआ, तो मैंने इसी विषय पर बात की. कहा कि या तो वे रेल लाइन बंद करें या फिर ब्रिज का निर्माण करें. लेकिन उनकी किसी बात का जवाब देने की बजाय उन्होंने अपने लोगों से उनकी जान लेने की कोशिश की. लेकिन पुलिस व स्थानीय जनता के सहयोग के कारण उनकी जान बच गयी.

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

राजगांगपुर थाना के पुलिस अधिकारी पीपी जेना को मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. वे तफ्तीश कर रहे हैं. वारदात के पीछे की वजहों को खंगाला जा रहा है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है. जिसमें लहूलुहान दिलीप साहू नजर आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel