लखीसराय. टाउन थाना की पुलिस ने टीटू धमाका गिरोह के एक सदस्य को दिल्ली से गिरफ्तार कर लाया है. गिरोह के सदस्य पर रंगदारी मांगने का आरोप है. टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि टीटू धमाका के गिरोह के एक सदस्य दिल्ली में छिपा हुआ था. टीटू धमाका के सदस्य व मुंगेर रतनपुर निवासी संजीव कुमार सिंह के पुत्र शिवम कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

