18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीलोत्पल मृणाल की उस दौर की कीमत क्या जाने… ये रील बनाने वाले लड़के कविता पर झूमे दर्शक

NAWADA NEWS.नवोत्साह साहित्य संगम जिला इकाई नवादा के बैनर तले नगर भवन में रविवार की देर रात तक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें देश के बड़े लेखक और प्रसिद्ध कवि नीलोत्पल मृणाल के अलावा दर्जन भर कवियों ने काव्य पाठ किया.

नवोत्साह साहित्य संगम नवादा के बैनर तले नगर भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन

नीलोत्पल मृणाल समेत कई कवियों ने देर रात तक अपनी काव्य धारा से लोगों का मोहा मन

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

नवोत्साह साहित्य संगम जिला इकाई नवादा के बैनर तले नगर भवन में रविवार की देर रात तक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें देश के बड़े लेखक और प्रसिद्ध कवि नीलोत्पल मृणाल के अलावा दर्जन भर कवियों ने काव्य पाठ किया. जिलाध्यक्ष नितेश कपूर की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय संरक्षक अविनाश कुमार पांडेय, प्रांतीय संयोजक उत्पल भारद्वाज, जिला संरक्षिका प्रो वीणा मिश्रा, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ आरपी साहू, कवि नीलोत्पल मृणाल, चंदन द्विवेदी, ओंकार कश्यप, कवयित्री सान्या राय, मीना बंधन, कवि चंदन प्रजापति आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कला संस्कृत पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी ने नवोत्साह साहित्य संगम के इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए जिला से संगठन को हर संभव सहयोग देने की बात कही. उत्पल भारद्वाज ने नवोत्साह संस्था का परिचय देते हुए कहा कि यह संस्था नयी लेखनी के पुजारियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है.

ओंकार कश्यप ने वीर रस की कविताओं से लोगों में भरा उत्साह

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का मंच संचालन कवि ओंकार कश्यप ने किया. मुजफ्फरपुर से आयेे आमिर हम्ज़ा, पटना से आये धनंजय कुमार बब्लू , रांची से आयी कवित्री मीणा बंधन, वैशाली से आये कवि सरफराज अहमद हिंदुस्तानी, हास्य कवि कामता माखन, भागलपुर से कवि मनजीत सिंह किनवार, स्थानीय कवि दयानंद गुप्ता और गौतम कुमार सरगम ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. रांची से आए कवि चंदन प्रजापति, नालंदा इकाई की कवित्री और शोध की छात्रा वर्षा वसी, पटना से पहुंचे प्रसिद्ध कवि चंदन द्विवेदी, सुप्रसिद्ध कवित्री सान्या राय ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी. मंच संचालक ओंकार कश्यप ने अपने वीर रस की कविताओं से लोगों की धमनियों में रुधिर का संचार कर दिया. अंत में नीलोत्पल मृणाल ने अपनी शानदार रचनाओं से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. उस दौर का जादू क्या जाने ,ये रिल बनाने वाले लड़के की शानदार प्रस्तुति से नीलोत्पल मृणाल ने सभागार में उपस्थित दर्शकों को खूब झुमाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel