चक्रधरपुर.
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम के नेतृत्व में गुरुवार को चक्रधरपुर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पवन चौक स्थित कुछ खाद्य प्रतिष्ठानों में फूड लाइसेंस नहीं पाया गया. संबंधित कारोबारियों को 7 दिनों के भीतर फूड लाइसेंस के लिए आवेदन कर इसे प्राप्त करने का निर्देश दिया. वहीं सीकेपी दरबार रेस्टोरेंट में अनियमितता देखी गयी. वेज एवं नॉनवेज खाद्य सामग्री को अलग-अलग रखने का प्रावधान नहीं पाया गया. साथ ही एक्सपायरी मसाला भी बरामद हुआ. इसे पर नोटिस जारी किया गया. मथुरा स्वीट्स में पांच पैकेट एक्सपायरी बिस्कुट पाये गये. उसे तत्काल नष्ट कराया गया. वहीं दुकान में गंदगी पाये जाने पर 3000 का जुर्माना लगाया गया. दुकानदारों को साफ-सफाई के प्रति विशेष ध्यान रखने की चेतावनी दी गयी. प्रतिष्ठानों में लड्डू, पनीर, हल्दी, बुंदिया और तेल की जांच की गयी. साथ ही मिठाई के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

