13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा समिति की बैठक में 15 सदस्यों निगरानी कमेटी का हुआ गठन

बरियारपुर पश्चिमी गांव में दुर्गा पूजा की समुचित व्यवस्था के लिए बुधवार की संध्या में पूजा समिति की बैठक ग्रामीणों के साथ आयोजित की गयी.

खोदावंदपुर. बरियारपुर पश्चिमी गांव में दुर्गा पूजा की समुचित व्यवस्था के लिए बुधवार की संध्या में पूजा समिति की बैठक ग्रामीणों के साथ आयोजित की गयी. स्थानीय प्रशासन के निर्देशानुसार दुर्गा मंदिर परिसर में हुई. इस बैठक में बुजूर्गों की 15 सदस्यों निगरानी कमेटी का गठन किया गया. इस मौके पर 31 सदस्यीय वोलंटियर टीम का गठन भी हुआ. बैठक में सर्वसम्मति से संतोष कुमार को मेला समिति का अध्यक्ष, रंजीत कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष, विजय कुमार को सचिव एवं प्रकाश चंद्र उर्फ राजीव गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया. मेला समिति, पूजा समिति एवं निगरानी समिति की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी पूजा कमिटी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को दी गयी. दुर्गा पूजा के मौके पर आगामी एक नवम्बर को देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मां दुर्गा पूजा समिति तारा बरियारपुर के सदस्य सह पत्रकार राजेश कुमार, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, उपसरपंच दिनेश चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि शंभू कुमार, रामविलास चौधरी, सुरेश चौधरी, अरुण गुप्ता, जवाहर चौधरी, उमेश प्रसाद गुप्ता, कन्हैया ठाकुर, सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे. इस बैठक में दुर्गा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय मेला के आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे लगाने की भी सहमति बनी. निगरानी समिति के सदस्यों एवं वोलंटियर का अलग-अलग बैच बनवाने का निर्देश कोषाध्यक्ष को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel