छपरा. लायंस क्लब ऑफ छपरा आदर्श के तत्वावधान में रविवार को शहर के रामराज चौक पर शुगर जांच कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में कुल 72 लोगों का शुगर जांच किया गया. जांच शिविर में टेस्ट के समय बहुत सारे लोगों का शुगर काफी बढ़ा हुआ मिला. उन्हें डॉक्टर से सलाह लेने के लिए बताया गया. कैंप संचालन में में अध्यक्ष ओपी सिंह, सेक्रेटरी नवनीत कुमार, ट्रेजर जय प्रकाश, उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, ब्लड डोनेशन चेयरपर्स अमर नाथ, लायंस क्लब छपरा ग्रेटर के एडमिनिस्ट्रेटर एसजेडए रिजवी, विभूति नारायण शर्मा, राजेश कुमार उपाध्याय, संतोष कुमार सिंह, मनीष मिश्रा, रोटरी क्लब के डॉ सुरेश सिंह, परशुराम राय आदि ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

