प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. जीविका दीदियों की ओर से चलायी जा रही दीदी की रसोई से सदर अस्पताल में शुक्रवार को 72 मरीजों को खाना परोसा गया. जानकारी के अनुसार, जीविका दीदियों की ओर से सदर अस्पताल में मरीजों के साथ अन्य लोगों के लिए खाना बनाया जाता है. अस्पताल में भर्ती मरीजों को सुबह का नाश्ता, दोपहर में खाना, शाम में नाश्ता व चाय और रात में खाने की व्यवस्था उपलब्ध करायी जाती है. दीदी की रसोई की संचालक रौनक कुमारी ने बताया कि जीविका की रसोई में प्रतिदिन सैकड़ों लोग खनन खाने के साथ चाय और नाश्ते के लिए आते हैं. शुद्धता का रखा जाता है ख्याल दीदी की रसोई में खाना बनाने से पहले साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जाता है. पूरी तरह से साफ-सफाई के साथ शुद्धता का भी ध्यान रखा जाता है. संचालित रसोई में कोई भी लोग आकर खाना कह सकते हैं. सभी लोगों के लिए सुबह 08:00 बजे से रात आठ बजे तक सेवा उपलब्ध करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

