नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिला प्रशासन की पहल पर प्रोजेक्ट प्रयास के अंतर्गत एंडेवर अकादमी में नामांकन के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. यह परीक्षा केकेएम कॉलेज में संपन्न हुई, जिसमें 700 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. अधिकारियों ने जानकारी दी कि एंडेवर अकादमी, बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा स्थापित एक निशुल्क कोचिंग संस्थान है. इस संस्थान का प्रमुख उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के अवसर प्रदान करना है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्र-छात्राएं भी सफलता की ओर अग्रसर हो सकें. संस्थान में रेलवे, एसएससी, बैंकिंग एवं शिक्षक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

