छपरा. वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर जिले में अपराधियों व शराब माफियाओं के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया. चलाये गये इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने कुल 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में शराब कारोबार में एक, शराब सेवन में 16, वारंट में एक, हत्या का प्रयास में दो, चोरी में एक, हत्या में एक और पुलिस पर हमले के आरोप में चार अभियुक्त शामिल हैं. यह कार्रवाई जिले में अपराध और शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की दिशा में एक ठोस प्रयास मानी जा रही है. इस दौरान 28 वाहनों से 68,000 रुपये जुर्माना वसूला गया. साथ ही देशी शराब 20 लीटर, विदेशी शराब 9 लीटर, एक ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी. पुलिस द्वारा कई स्थानों पर देशी शराब की अवैध भट्टियां भी ध्वस्त की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

