सीतामढ़ी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन धंधेबाजों को किया गिरफ्तार
प्रतिनिधि, मेसकौर
सीतामढ़ी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने 63 लीटर देसी शराब व एक बाइक के साथ दो विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया. दूसरे मामले में 84 लीटर देशी शराब व एक बाइक के साथ एक और विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया. वहीं पुलिस ने तीसरे जगह छापेमारी कर 84 लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक को भी जब्त किया, जबकि कारोबारी फरार हो गया. इस बारे में सीतामढ़ी थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया कि गुप्त सुचना पर तीन जगह छापेमारी कर 231 लीटर शराब व तीन बाइक के साथ तीन विधि विरुद्ध कारोबारी को निरुद्ध किया गया है. छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी के देखरेख में एसआइ प्रेमजीत पासवान व एएसआइ विनोद कुमार कर रहे थे, जिसमें पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

