-46-प्रतिनिधि, अररिया समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान शनिवार को जिले में नव नियुक्त 21 सहायक उर्दू अनुवादकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. समारोह में जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नितेश कुमार पाठक, प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू कोषांग जुल्फकार अली, सहायक कोषागार पदाधिकारी नुरुल हक, उर्दू अनुवादक ताजीम अहमद व संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस क्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को उनके कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्हें बधाई व शुभकामना देते हुए अपने कार्य व जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए उन्हें प्रेरित व प्रोत्साहित किया गया. समारोह के दौरान नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादक ओसम साबिर, गुलाम सरवर, नगमा वहदत, तबीब आजाद, रेहान, इस्तियाक, अबुल कलाम आजाद, मोबससीर आलम, सिकंदर, शादाब नकी, नुसरत जहां, मुरसलीन का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है