22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़े

बिहार-झारखंड बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला

बिहार-झारखंड बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला

हमले के बाद पुलिस की कार्रवाई, सभी को भेजाा न्यायिक हिरासत मेंफरार आरोपियों की तलाश जारी, जल्द होगी गिरफ्तारीदो पदाधिकारियों समेत पांच पुलिसकर्मी हो गये थे जख्मी

प्रतिनिधि, गोविंदपुर/नवादा कार्यालय. गोविंदपुर थाना की पुलिस पर हमला करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ नवादा पुलिस ने बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की है. गुरुवार की रात से शुरू अभियान में 18 बदमाशों को दबोच कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस की इस तत्परता और साहसिक कदम से न सिर्फ कानून का सम्मान कायम हुआ है, बल्कि असामाजिक तत्वों के हौसले भी पस्त हो गये. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सतगावां थाना (कोडरमा) के अलखडीहा निवासी मुकेश राजवंशी, अनिल राजवंशी, हीरालाल राम, मिथुन कुमार, प्रमोद राम, ईश्वरी कुमार, योगेंद्र रजवार तथा हसनाकोनी निवासी राहुल कुमार, संतोष राम, मिथुन राजवंशी, दिनेश राम, रज्जू राजवंशी, उपेंद्र राजवंशी, अशोक राम नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के पिपरापुर निवासी जसवीर कुमार, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दर्शन निवासी आकाश कुमार, हिसुआ थाना के कहरिया निवासी लल्लू पासवान तथा नरहट थाना क्षेत्र के बनिया बिगहा निवासी गुड्डू कुमार के रूप में हुई है.

घटना का सिलसिला

रजौली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुलशन कुमार ने शुक्रवार को गोविंदपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि गुरुवार को बिहार-झारखंड बॉर्डर के समीप दर्शन नाला चेकपोस्ट पर शराब तस्करी के विरुद्ध वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्व संगठित होकर न केवल जांच का विरोध करने लगे, बल्कि उग्र होकर पुलिस बल के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. इस दौरान दो पदाधिकारियों समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. साथ ही डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी बहुत जल्द सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने साफ कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

पुलिस की तत्परता से धरे गये बदमाश

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी की और 18 आरोपितों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. मौके से एक बाइक और घटना में प्रयुक्त वाली लाठी को भी जब्त कर लिया गया है. इस बाद में इन्हें पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel