नहर के जीर्णोद्धार को लेकर तैयारी आरंभ
जमालपुर – रेल नगरी जमालपुर स्थित काली पहाड़ी की ऊपरी नहर के जीर्णोद्धार को लेकर नगर परिषद प्रबंधन ने तैयारी आरंभ कर दी है. कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बताया कि नहर के शेष बचे तीनों दिशाओं में सीढ़ी का निर्माण किया जाएगा, ताकि वहां आने वाले पर्यटक लाभान्वित हो सके. इसके अतिरिक्त काली पहाड़ी ऊपरी नहर में नौका विहार की भी व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए भी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे. बता दें कि 1 सितंबर को मुख्य पार्षद पार्वती देवी की पहल पर रेल इंजन कारखाना जमालपुर के मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद बरनवाल ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ काली पहाड़ी की ऊपरी नहर का जायजा लिया था. इस दौरान रेलवे और नगर परिषद के समन्वय से नहर के जीर्णोद्धार की चर्चा की गई थी. ————————————दो खिलाड़ियों का राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी में हुआ चयन
जमालपुर – मुंगेर के दो कबड्डी खिलाड़ी मुस्कान और आरुष का चयन 35 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार टीम में किया गया है. राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 30 नवंबर तक हरियाणा में आयोजित किया जा रहा है. जिला कबड्डी संघ के सभापति राजेश कुमार ने दोनों खिलाड़ियों के प्रदेश टीम में चयन होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है. साथ ही विपुल सिंह, डॉ सुभाष बल्लभ विजेता, डॉ उमाकांत, निखिल कुमार, राजेश कुमार ने दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने के लिये शुभकानाएं दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

