सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य व कंप्यूटर विज्ञान की प्रदर्शन ने मन मोहा मालीघाट डीएवी में चल रहा है सिनर्जी कार्यक्रम, लगी प्रदर्शनी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मालीघाट के डीएवी पब्लिक स्कूल में सिनर्जी कार्यक्रम के तहत अर्थ मंथन स्किल एक्सपो सह फेस्ट लगा. उद्घाटन डीएवी समस्तीपुर जोन के प्राचार्य सह क्षेत्रीय अधिकारी नीरज सिंह ने किया. प्राचार्य डॉ हिमांशु पांडेय, सुबोध सिन्हा, मुकेश निमाणी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सामाजिक अध्ययन विषय पर 90, वाणिज्य में 15 व कंप्यूटर विज्ञान प्रदर्शनी में 31 मॉडल लगाये गये थे. कक्षा तृतीय से 12वीं तक के 340 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. यहां भूगोल, खगोल, इतिहास, वाणिज्य व सूचना तकनीक से संबंधित सभी मॉडल सराहनीय थे. सामाजिक अध्ययन विज्ञान के लिंग समानता, सतत ऊर्जा स्रोत, वर्षा जल संरक्षण, एक्वा सोलर फॉर्म के प्रदर्श मुख्य आकर्षण के केंद्र थे. इसकी तैयारी विनीता मिश्रा, एसके राय के द्वारा करायी गयी थी. वाणिज्य के प्रदर्शों में बिजनेस स्टार्टअप, प्राइमरी सेक्टर मैनेजमेंट कॅरियर इन कॉमर्स, लॉ ऑफ डिमांड प्रमुख थे, जिसकी तैयारी सुदर्शन झा, मनोज कुमार ने करायी थी. कंप्यूटर विज्ञान प्रदर्शनी में एआइ रोबोट, ऑब्सटेकल अवॉयडिंग कार, स्मार्ट डस्टबिन, रडार सिस्टम, ड्रोन आदि प्रमुख थे जिसकी तैयारी में विकास, विक्रम राज विक्की, जन्मेजय नारायण सिंह ने अपना सहयोग दिया व इ.अमृतेश रंजन ने कंप्यूटर के मॉडलों का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

