पलासी. पलासी पुलिस ने मंगलवार को गश्ती के दौरान सूचना के आधार पर धपड़ी गांव के समीप एक साइकिल से 119 बोतल नेपाली शराब बरामद की गयी. वहीं तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पुअनि मिथुन कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की धपड़ी गांव में शराब की कारोबारी की जा रही है. सूचना पर पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे. पुलिस वाहन को देखते ही शराब कारोबारी साइिकल छोड़कर मौके पर से फरार हो गया. साइकिल की तलाशी लेने पर 119 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. फरार कारोबारी की पहचान की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
450 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद
पलासी. पलासी पुलिस ने बीते मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर डेहटी गांव के एक घर से तीन कार्टून में रखे 450 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद कर लिया गया. जबकि इस क्रम में कारोबारी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. मामले में अनि रौशन कुमार सिंह के बयान पर पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें मो महताब आलम गांव डेहटी वार्ड संख्या 11 को अभियुक्त बनाया गया है. मामले का लेकर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डेहटी वार्ड संख्या 11 के मो महताब आलम अपने घर कफ सिरप का कारोबारी करता है. पुलिस बल के सहयोग से छापामारी की गई. छापामारी के दौरान 450 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद हुआ. फरार कारोबारी का पहचान हो गई है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

