23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन लाख से अधिक महिलाओं के खाते में भेजी 10-10 हजार राशि

तीन लाख से अधिक महिलाओं के खाते में भेजी 10-10 हजार राशि

– सीएम महिला रोजगार योजना, प्रधानमंत्री ने वीसी से लाभुक के खाते में भेजी राशि कटिहार जीविका की ओर से शुक्रवार को डीआरसीसी कांफ्रेंस हॉल में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार के 75 लाख महिला लाभार्थी के खाते में राशि भेजे जाने को ले कार्यक्रम हुआ. वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थी के खाते में राशि भेजी. पटना से वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद देने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की घोषणा की. सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आर्थिक सहायता के लिए महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जुड़ना अनिवार्य कर दिया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार से एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए प्रथम किस्त के तहत 10000 रुपये आर्थिक सहायता दी जा रही है. इसके बाद छह महीने के बाद उनकी रोजगार की स्थिति को देखते हुए दो लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है. कटिहार जिले के सभी प्रखंडों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की तीन लाख 33 हजार महिलाओं के आधार से लिंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाने स्वीकृति दे दी गयी है. इस कार्य के लिए जीविका द्वारा ग्रामीण स्तर पर गठित महिला ग्राम संगठन के द्वारा सात सितंबर 2025 से लगातार स्वयं सहायता समूह के दीदियों का बैठक किया गया. ग्राम संगठन की पदधारियों के द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का आवेदन तैयार कराया गया तथा सभी आवेदनों को एकत्रित कर जीविका के प्रखंड कार्यालय द्वारा राज्य स्तर से उपलब्ध कराये गये एमआईएस पर प्रविष्टि करायी गयी. स्थानीय स्तर पर डीआर सीसी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, महापौर उषा अग्रवाल, उप महापौर मंजुर खान, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका एवं जिला स्तरीय सभी प्रबंधक शामिल हुए. इस अवसर पर 850 से अधिक जीविका दीदी कार्यक्रम में शामिल हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel