गया जी. जिले के चाकंद स्थित 33/11 केवी पावर सब स्टेशन में पांच एमवीए की जगह नया 10 एमवीए क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया गया है. इसके लगने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था और मजबूत होगी. विद्युत कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि बढ़ते उपभोग और भविष्य की मांग को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. नया ट्रांसफॉर्मर अधिक लोड सहन कर सकेगा और निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे घरेलू उपभोक्ताओं के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों और छोटे उद्योगों को भी स्थायी बिजली उपलब्ध होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

