Stock Market LIVE Updates: अप्रैल महीने में लगातार दूसरे हफ्ते मिडकैप शेयरों की तेजी की बदौलत शेयर बाजार में आज तेजी देखी जा रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की मजबूती के चलते भी आज शेयर बाजार में उछाल देखा जा रहा है. बता दें कि बीते शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चौथी तिमाही के नतीजों में अच्छी कारोबारी ग्रोथ देखी गई और इसके असर से आरआईएल का स्टॉक ऊपर खुला है.
प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे अच्छे रहने और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से निवेशकों की धारणा सुधरने का असर सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार में तेजी के रूप में दिखा और सेंसेक्स 401 अंक उछलकर फिर 60,000 अंक के स्तर को पार कर गया. उतार-चढ़ाव से भरे कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 401.04 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,056.10 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 119.35 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,743.40 अंक पर पहुंच गया.
आज कारोबार के पहले दिन सोमवार को बाजार में बढ़त देखने मिली. सेंसेक्स 218 अंक चढ़कर 59,873 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी में भी 84 अंकों की बढ़त है. ये 17,707 के स्तर पर ओपन हुआ. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी और 13 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. हालांकि, बाद में बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है.
जेपी मॉर्गन ने सन फार्मा पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 1200 रुपये का लक्ष्य दिया है. वहीं, जेपी मॉर्गन ने रिलायंस पर ओवरवेट रेटिंग दी है. उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,960 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने अनुमान से अधिक मुनाफा कमाया है.
घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से पैदा हुई सकारात्मक धारणा के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.08 पर खुला. शुरुआती सौदों में इसने 82.05 के ऊपरी स्तर को छुआ. रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.06 पर बंद हुआ था.
बीएसई का सेंसेक्स आज 218.65 अंकों की उछाल के बाद 59,873 पर खुला है और पिछले ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को इसका क्लोजिंग लेवल 59,655 पर था. इसके अलावा, निफ्टी 17,707 पर खुला है और इसमें आज 83.5 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार खुला है. निफ्टी का पिछला क्लोजिंग लेवल 17,624.05 पर था.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए