WPL 2023, GG vs UP: महिला प्रीमियर लीग 2023 के 17वें मैच में आज (20 मार्च) गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की टीमें आमने-सामने थी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जा गया था. गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे. वहीं यूपी वॉरियर्स ने ग्रैस हैरिस के ताबड़तोड़ 72 और ताहिला मैक्ग्रा के शानदार 57 रनों की मदद से यह लक्ष्य 19.5 ओवर में हासिल कर लिया.
विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया. यूपी की ओर से ग्रैस हैरिस ने शानदार 72 रन और ताहिला मैक्ग्रा ने 57 रन बनाएं.
स्नेह राणा की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स इस समय डब्ल्यूपीएल अंक तालिका में सबसे नीचे है. गुजरात को पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों आठ विकेट से हार मिली थी. गुजरात को अपना नेट रन रेट बेहतर करने के लिए यूपी वारियर्स को भारी अंतर से हराना होगा. दूसरी ओर यूपी वारियर्स छह अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराने के बाद एलिसा हीली एंड कंपनी के हौसले बुलंद है. टीम अब गुजरात के खिलाफ भी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए