Meghalaya Election Voting Updates: मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच लोग आज वोट डाल रहे हैं. वोटिंग कराने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं. मतदान के बाद मेघालय, नगालैंड के साथ-साथ त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मार्च को घोषित कर दिये जाएंगे. यहां पाएं मतदान से जुड़ी पल पल की खबर
मेघालय विधानसभा चुनावों पर बात करते हुए CM कोनराड संगमा ने कहा कि- लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आए हैं और हमने आज से पहले कभी भी इतने लोग नहीं देखे. यह अच्छा संकेत हैं और लोग लोकतंत्र में अपना विश्वास दिखा रहे हैं. प्रधानमंत्री का आना अच्छी बात है. लेकिन, मुझे नहीं लगता कि जितने लोग देखने, सुनने आए वह सारे लोग वोट देंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मेघालय और नगालैंड के मतदाताओं से बदलाव को एक मौका देने का आग्रह किया. दोनों पूर्वोत्तर राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. खरगे ने ट्वीट किया- मेघालय और नगालैंड के लोगों को एक प्रगतिशील और कल्याणकारी सरकार की चाह है. उन्होंने कहा, ‘‘ बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पहली बार हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का स्वागत करें. मेघालय और नगालैंड के हमारे भाइयों और बहनों से आग्रह है कि बदलाव को एक मौका दें. मेघालय की 60 में से 59 विधानसभा सीट पर सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. राज्य में कुल 369 उम्मीदवार मैदान में हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेघालय और नगालैंड के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया. पूर्वोत्तर के दोनों राज्यों में विधानसभा के लिए मतदान हो रहा है. मोदी ने ट्वीट किया- मेघालय और नगालैंड के लोगों, खासकर युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं. त्रिपुरा के साथ ही दोनों राज्यों के लिए मतगणना दो मार्च को होगी. (भाषा)
मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स जिले में वाहन पलटने से एक मतदान अधिकारी की मौत हो गई. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ.आर. खारकोंगोर ने कल इस घटना की जानकारी दी. सीईओ के अनुसार, 25 फरवरी की रात निर्वाचन अधिकारियों को जांगरापाड़ा एलपी स्कूल ले जा रहा वाहन पश्चिम गारो हिल्स जिले के एक सुदूर गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सीईओ ने कहा कि अन्य अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को मामूली चोट लगी और उन्हें टिक्रिकिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चेशम सी. मारक नामक अधिकारी और उनके सहयोगियों को गोलपारा के एक अस्पताल भेज दिया गया. द्वितीय निर्वाचन अधिकारी चेशम के सिर में चोट लगी थी. बाद में उन्हें गुवाहाटी ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. (भाषा)
जानकारी के लिए बता दें मेघालय में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले 33.24 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ और 8.63 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. यह घटना कल की है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगोर ने बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 91 लाख रुपये की कीमती धातु, 2.54 करोड़ रुपये की शराब और मतदाताओं के बीच वितरित करने के लिए 27.37 करोड़ रुपये का अन्य सामान भी जब्त किया है. (भाषा)
मेघालय में विधानसभा चुनाव सुबह के 7 बजे से शुरू हो गया है. यह शाम एक 4 बजे तक चलेगा. चुनावों को ध्यान में रखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. बता दें नागालैंड और मेघालय में विधानसभा की 60-60 सीटें है. हालांकि, दोनों राज्यों में 59-59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. दरअसल, नागालैंड में अकुलुतो विधानसभा क्षेत्र से मात्र 2 उम्मीदवार खड़े थे. जिसमें से एक कांग्रेस उम्मीदवार खेकाशे सुमी ने 10 फरवरी को अपना नाम वापस ले लिया है. जिसके बाद यहां से बीजेपी उम्मीदवार कजेतो किनिमी निर्विरोध चुने गए. वहीं, मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार एच डोनकुपर रॉय लिंगदोह की 20 फरवरी को मृत्यु होने से यहां मतदान नहीं होगा.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए