Breaking News Live updates: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास की आज झारसुगुड़ा जिले में एक पुलिसकर्मी द्वारा गोली मारे जाने के बाद मौत हो गई. पीएम मोदी पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ लंदन के पोर्टलैंड प्लेस में अपने मुख्यालय में भारतीय प्रवासियों ने बीबीसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली के विजय चौक पर 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह में शामिल हुए.
IAF ने बॉम्बे हाई के पास पश्चिमी तट पर फ्रेंच नेवल कैरियर स्ट्राइक ग्रुप चार्ल्स डी गॉल के साथ द्विपक्षीय अभ्यास में भाग लिया. IAF ने Su-30MKI, AWACS और IL-78 ईंधन भरने वाले टैंकर के साथ भाग लिया, फ्रांसीसी नौसेना ने राफेल-एम और E2C हॉकआई के साथ भाग लिया. यह जानकारी IAF दक्षिण पश्चिमी कमान ने दी.
भारतीय महिला अंडर19 टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीता है. सीनियर महिला टीम तीन बार फाइनल में पहुंची जरूर लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पायी थी. अब ऐसे में बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह ने विजेता टीम भारत को पांच करोड़ के इनाम की घोषणा की है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने निजी अस्पताल में उनसे मुलाकात की, जहां उनका इलाज चल रहा है. साथ ही सीएम ने क्राइम ब्रांच को मामले की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है. एक बस के खाई में गिरने के कारण उसमें सवार कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई. यह घटना लासबेला जिले का है. द डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के समय यात्रियों को लेकर एक बस क्वेटा से कराची जा रही थी.
कोच्चि एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने मस्कट से कोच्चि आ रहे एक यात्री के पास से 36.5 लाख रुपये का 795 ग्राम सोना जब्त किया है. यात्री ने सोने को अपने शरीर के अंदर छुपाया हुआ था. कस्टम ने मिश्रित रूप में सोने के 3 कैप्सूल बरामद किया है. तीनों कैप्सूल को जब्त कर लिया गया है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए