Breaking News Live updates: माफिया से नेता बने पूर्व सांसद अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज के नैनी केंद्रीय जेल लाया गया. नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क लाई गयी मादा चीता साशा की मौत की खबर आ रही है. लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद अब लोकसभा आवास समिति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया है. पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरें
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि भाजपा-शिवसेना ने स्वतंत्र वीर सावरकर जी के गौरव में गौरव यात्रा राज्य में आयोजन किया है और एक तरफ उनका त्याग, बलिदान और उनका देश के प्रति प्यार लोगों के घर-घर पहुंचाने का काम किया जाएगा. दूसरी तरफ राहुल गांधी का निषेध किया जाएगा. गौरव यात्रा सावरकर जी के अपमान करने वालों के लिए मुंह तोड़ जवाब भी होगा.
एक-समान विचारधारा वाले दलों के विपक्षी नेता राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. ये बैठक अब खत्म हो चुकी है. इधर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन(ललन) सिंह ने कहा है कि सभी विपक्ष पार्टी एक होकर 2024 का चुनाव लड़ेंगे.
सामूहिक बलात्कार मामले में 11 दोषियों की सजा में छूट को चुनौती देने वाली बिल्कीस बानो की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, गुजरात सरकार को नोटिस जारी किये हैं. कोर्ट ने गुजरात सरकार को दोषियों की सजा में छूट संबंधी फाइल के साथ 18 अप्रैल को तैयार रहने के आदेश दिये हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, राहुल गांधी सावरकर कभी नहीं हो सकते. सावरकर जी कभी 6 महीने विदेश घुमने नहीं जाते थे. हर सत्र के बाद उन्हें छुट्टी नहीं चाहिए होती थी, वे आजादी के लिए समर्पित थे. राहुल गांधी ने लगातार ओबीसी समुदाय का अपमान किया और उनसे माफी नहीं मांगी. वे कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करते हैं. वे अब यह नाटक क्यों रच रहे हैं? ठाकुर ने आगे कहा, वीर सावरकर का तो अपमान किया ही लेकिन नेहरू जी और इंदिरा गांधी का ही सम्मान बचा लेते.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज शाम COVID19 की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक करेंगे. 10-11 अप्रैल के लिए एक राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की योजना बनाई जा रही है जिसमें सभी जिलों से स्वास्थ्य सुविधाओं के भाग लेने की उम्मीद है. मॉकड्रिल की जानकारी आज की बैठक में दी जाएगी.
अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो काउंटी में एक गुरुद्वारे में दो लोगों को गोली मार दी गई. दोनों पीड़ितों की हालत नाजुक बनी हुई है. शूटिंग घृणा अपराध से संबंधित नहीं है, यह दो पुरुषों के बीच गोलीबारी है जो एक दूसरे को जानते थो.
सुप्रीम कोर्ट BRS की वरिष्ठ नेता एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता की उस याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा, जिसमें उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उन्हें जारी समन को चुनौती दी है और अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने का अनुरोध किया है.
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया. गैलेंट ने एक दिन पहले न्यायिक प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव की धुर दक्षिणपंथी सरकार की विवादास्पद योजना को तत्काल और अस्थायी रूप से टालने का आह्वान किया था.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए