32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Breaking News : अदाणी पावर ने सपोर्ट प्रोपर्टीज में 100 फीसदी हिस्सेदारी अदाणी कॉनेक्स के हाथों बेची

Breaking News Live updates: दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर विवाद में सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है. पोस्टर मामले में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी आज जंतर-मंतर में प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल होंगे. मोदी सरनेम वाले राहुल गांधी के बयान पर सूरत कोर्ट ने कांग्रेस सांसद को दो साल की सजा सुना दी है. देश-विदेश की खबरों के लिए बने रहें प्रभातखबर के साथ.

लाइव अपडेट

अदाणी पावर ने सपोर्ट प्रोपर्टीज में 100 फीसदी हिस्सेदारी अदाणी कॉनेक्स के हाथों बेची

अदाणी पावर ने अपनी पूर्ण अनुषंगी सपोर्ट प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड में 100 फीसदी हिस्सेदारी अदाणी कॉनेक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसीएक्स) को 1,556.5 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर बेच दी है. अदाणी पावर ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि प्रस्तावित सौदे से जुड़े पक्षों ने शेयर खरीद समझौता किया और सौदे को पूरा किया. इससे पहले, नवंबर में अदाणी पावर ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी सपोर्ट प्रोपर्टीज में 100 फीसदी हिस्सेदारी अडाणी कॉनेक्स प्राइवेट लिमिटेड को बेचने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये थे. यह सौदा 1,556.5 करोड़ रुपये का है. एसीएक्स अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और एज का. नेक्स की संयुक्त उद्यम है. दोनों की इसमें 50-50 फीसदी हिस्सेदारी है. यह वैश्विक स्तर के डेटा सेंटर के विकास के कारोबार से जुड़ी है.

भारत में 15 फीसदी महिला पायलट दुनिया को दे रहीं टक्कर

भारत में कम से कम 15 फीसदी पायलट महिलाएं हैं, जो वैश्विक आंकड़े पांच प्रतिशत का तीन गुना है. आंकड़ों के अनुसार, हालांकि इस समय महिलाओं, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) वर्ग को पायलट प्रशिक्षण के लिए प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा कोई विशेष कार्यक्रम नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार, देश में विभिन्न उड़ान कंपनियों के साथ 67 प्रवासी पायलट भी काम कर रहे हैं. भारत में अनुसूचित विभिन्न एयरलाइन कंपनियों से मिले आंकड़ों के अनुसार, 2021 में कुल 244 पायलट भर्ती किए गए. आंकड़ों के अनुसार, देश में अगले पांच साल में प्रति वर्ष 1,000 पायलटों की जरूरत होगी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, भारत में विभिन्न घरेलू उड़ानों में 67 विदेशी नागरिकों समेत लगभग 10,000 पायलट कार्यरत हैं.

तमिलनाडु जुआ विधानसभा में ऑनलाइन जुआ पर रोक संबंधी बिल पास

तमिलनाडु विधानसभा ने राज्यपाल आरएन रवि द्वारा पुनर्विचार के लिए सरकार को लौटाए गए ऑनलाइन जुए पर प्रतिबंध संबंधी विधेयक को गुरुवार को सर्वसम्मति से दोबारा पारित कर दिया. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने लोगों की मौत होने का जिक्र करते हुए कहा कि वह भारी मन के साथ इस विधेयक को पेश कर रहे हैं. ऑनलाइन जुए में धनराशि गंवाने के बाद कई लोगों द्वारा कथित रूप से आत्महत्या किए जाने के मामले सामने आए हैं. कई विधायकों ने इस विधेयक के प्रति अपना समर्थन जताया और इसे लौटाने के लिए राज्यपाल रवि की आलोचना की.

मणिपुर के मोइरांग में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.8

मणिपुर के मोइरांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, मोइरांग में 3.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

पाकिस्तान में आटे के लिए चली गोली, दो की मौत

पाकिस्तान में खैबर पख्तून में मुफ्त आटा वितरण केंद्र पर आटे के लिए गोली चली, जिससे दो लोगों की मौत गई.

ईवीएम मुद्दे पर शरद पवार के घर पर बैठक

ईवीएम के मुद्दे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शरद पवार के घर पर विपक्ष की बैठक जारी है.

सदन चलाने के लिए पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर से भेंट की

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. हंगामों की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही में गतिरोध बना हुआ हे.

कुरुक्षेत्र के उस घर सीसीटीवी फुटेज आया सामने, जहां अमृतपाल ठहरा था

समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में उस घर के पास का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है, जहां अमृतपाल सिंह 19 मार्च की रात रुके थे. पंजाब के आईजीपी का कहना है कि अमृतपाल सिंह 19 तारीख की रात यहां रुके और अगले दिन चले गए. इस सिलसिले में एक महिला बलजीत कौर को गिरफ्तार किया गया है.

राहुल गांधी की सजा के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में यूथ कांग्रेस का मार्च

तिरुवनंतपुरम : राहुल गांधी के खिलाफ सूरत कोर्ट के फैसले के खिलाफ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजभवन तक विरोध मार्च निकाला. सूरत जिला अदालत ने उन्हें उनके 'मोदी सरनेम' टिप्पणी पर उनके खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराया. बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

पंजाब में अमृतपाल सिंह का गनमैन गिरफ्तार

पंजाब : खन्ना के डीएसपी हरसिमरत सिंह ने गुरुवार को कहा कि तजिंदर सिंह गिल के रूप में पहचाने गए व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वह अमृतपाल सिंह के साथ गनमैन का काम करता था. सोशल मीडिया पर हथियार लिए उनकी तरह-तरह की तस्वीरें देखी जा सकती हैं. जब रिकॉर्ड चेक किया गया तो पता चला कि उसके पास बंदूक का लाइसेंस नहीं था. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वह अजनाला कांड में भी शामिल था. आगे की जांच चल रही है.

छत्तीसगढ़ : सुकमा में मुठभेड़, 5 नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर आ रही है. सूबे के सुकमा के कोट्टालेंद्र थाना क्षेत्र के कोंटा थाना क्षेत्र के जंगलों में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद कुल 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 4-5 घायल हुए हैं. इस बात की जानकारी सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने दी है.

तेलंगाना में कई कांग्रेसी नेता हाउस अरेस्ट

टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के आज एसआईटी के सामने पेश होने के कारण कांग्रेस के कई नेता नजरबंद हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हनुमंत राव, पूर्व सांसद मल्लू रवि, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता राव, एनएसयूआई हैदराबाद के अध्यक्ष मोथा रोहित और कई अन्य नजरबंद हैं.

अमृतपाल सिंह की तलाश जारी, पंजाब में नंटरनेट सेवा शुक्रवार दोपहर दो बजे तक सेवाएं निलंबित

अमृतपाल सिंह मामला: पंजाब के तरन तारन, फिरोजपुर जिलों में शुक्रवार दोपहर तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी.

अदाणी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर संसद में विपक्ष का प्रदर्शन

अदाणी ग्रुप के मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद के गेट नंबर 1 और बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

सीपी जोशी बनाये गये राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष, इन राज्यों के भी बदले गये प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीपी जोशी को राजस्थान का पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनाया. जबकि मनमोहन सामल को ओडिशा का और वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया. जबकि सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है.

राहुल गांधी जो भी बोलते हैं उससे सिर्फ नुकसान ही होता है : किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, राहुल गांधी जो भी बोलते हैं उससे सिर्फ नुकसान ही होता है. उनकी पार्टी को तो नुकसान होता ही है, ये देश के लिए भी अच्छा नहीं है. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने आज भी मुझे बताया कि राहुल गांधी के रवैये से सब खराब हो गया. उनकी पार्टी भी डूब रही है.

राहुल गांधी दोषी करार

मोदी सरनेम विवाद में सूरत कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने राहुल गांधी को इस मामले में दोषी करार दिया है. सूरत कोर्ट में सुनवाई अभी भी जारी है. सजा का एलान अभी नहीं हुआ है. यह मामला 2019 का है जब राहुल ने मोदी सरनेम पर दिया था विवादित बयान.

फ्लाइट में शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में दो यात्रियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने बताया, दुबई से मुंबई जा रहे दो यात्रियों को कथित तौर पर शराब के नशे में फ्लाइट में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इंडिगो की ओर से शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. गिरफ्तार यात्रियों के नाम दत्तात्रेय बापरडेकर और जॉन जॉर्ज डिसूजा हैं.

विशाखापत्तनम में गिरी तीन मंजिला इमारत, 3 लोगों की मौत, कई घायल

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में समाहरणालय के पास रामजोगी पेटा में तीन मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोग घायल हो गए. सीपी सी श्रीकांत ने बताया, बीती आधी रात इमारत गिरने की घटना की सूचना मिली थी. पुलिस ने 6 लोगों को बचाया, जबकि 3 ने दम तोड़ दिया, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. प्रथम दृष्टया साक्ष्य से पता चलता है कि पड़ोसी ने बगल की जमीन को नींव के लिए खोदा था, जिससे इस मकान की नींव कमजोर हो गई थी. कल भी वह बगल की जमीन में बोरवेल खुदवा रहा था। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है.

एनआईए ने आतंकी लिंक मामले में नागपुर में चलाया सर्च ऑपरेशन

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी लिंक वाले एक मामले की जांच में नागपुर में तीन स्थानों पर तलाशी ली है.

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ आज सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ करेंगे बैठक

राज्यसभा के व्यवस्थित कामकाज को सुरक्षित रखने पर विचार-विमर्श करने के लिए आज सुबह 10 बजे राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के साथ राजनीतिक दलों के फ्लोर नेताओं की बैठक उनके कक्ष में होने वाली है.

लोकसभा में आज पारित होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक, भाजपा ने सदन में उपस्थिती के लिए जारी किया व्हिप

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने के लिए अपने सभी लोकसभा सांसदों को आज सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है.

सूरत दौरे पर रवाना हुए राहुल गांधी, मोदी सरनेम वाली टिप्पणी मामले में फैसला आज

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सूरत दौरे पर रवाना हो चुके हैं. सूरत की जिला अदालत उनके कथित 'मोदी सरनेम' टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले में आदेश पारित कर सकती है.

आज भुवनेश्वर में मिलेंगे ममता बनर्जी और नवीन पटनायक

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी राजनीतिक पार्टियों ने शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में आज भुवनेश्वर में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगी.

संयुक्त राज्य में खालिस्तानियों ने फिर किया प्रदर्शन

संयुक्त राज्य में खालिस्तान के झंडे लहराते प्रदर्शनकारी बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर एकत्र हुए. मौके पर मौजूद वर्दीधारी पुलिस अधिकारियों के साथ प्रदर्शनकारियों को सड़क पर भारी बैरिकेडिंग कर दिया गया था.

मोदी सरनेम वाले राहुल गांधी के बयान पर फैसला आज

मोदी सरनेम वाले राहुल गांधी के बयान पर सूरत कोर्ट आज फैसला सुनाएगी.

मोदी पोस्टर को लेकर आज जंतर-मंतर में प्रदर्शन करेगी AAP

दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर विवाद में सियासी सरर्मी तेज हो गयी है. पोस्टर मामले में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी आज जंतर-मंतर में प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल होंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें