दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की. कमर्शियल LPG गैस के दाम में बड़ी कटौती, 83.5 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर. चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में देश की जीडीपी 6.1% रही है. वहीं, अगर फाइनेंशियल ईयर की बात करें तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसदी रही है. मणिपुर हिंसा की जांच के लिए बनेगा न्यायिक जांच आयोग.
रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू ने गुरुवार को कहा कि भारत ने ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि-1 का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया गया. मिसाइल बहुत उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. प्रशिक्षण लॉन्च ने मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक सत्यापित किया.
तटरक्षक बल, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और सीमा शुल्क विभाग के संयुक्त अभियान में समुद्र में फेंका गया 32 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, करीब 20.20 करोड़ रुपये मूल्य का सोना तस्करी कर भारत से श्रीलंका ले जाया जा रहा था. यह जब्ती श्रीलंका और भारत के बीच मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में डीआरआई की एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी, जिसके बाद 30 मई को भारतीय तट रक्षक और डीआरआई द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा पीछा किए जाने के दौरान तस्करों ने सोना समुद्र में फेंक दिया था, जिसके बाद गोताखोरों ने इसका पता लगाया था.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को रेलवे में खानपान सेवाओं और स्टेशन विकास के विषय को लेकर रेलवे पर संसद सदस्यों की परामर्श समिति की एक बैठक की अध्यक्षता की. जारी एक बयान के अनुसार खानपान सेवाओं के मुद्दे पर, सदस्यों को सूचित किया गया कि लगभग 1.8 करोड़ यात्री प्रतिदिन ट्रेनों में यात्रा करते हैं और ट्रेनों और स्टेशनों में पर्याप्त खानपान सुविधाओं की व्यवस्था और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.
जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने बैंकॉक से आये एक यात्री के पास से 715 ग्राम सोना बरामद किया है. विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को बैंकॉक से आये एक यात्री से 715 ग्राम सोना बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद किये गये सोने की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख से ऊपर आंकी गई है. इस यात्री से पूछताछ की जा रही है। विभाग मामले की जांच कर रहा है.
देश अलग है और प्रधानमंत्री अलग हैं दोनों को एक साथ जोड़ कर नहीं देखना चाहिए . राहुल गांधी जो बात बोल रहे हैं उसे गंभीरता से लेना चाहिए, अमेरिका में राहुल गांधी के बयान के बाद भाजपा की प्रतिक्रियाओं पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया.
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की. एजेंडे में अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, शिक्षा क्षेत्र और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को मज़बूत करना शामिल है.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, अप्रैल में मणिपुर हाईकोर्ट के एक जल्दबाज फैसले के कारण यहां पर जातीय हिंसा और दो ग्रुप के बीच में हिंसा की शुरुआत हुई. पिछले 6 वर्षों से जब से मणिपुर में भाजपा की सरकार आई मणिपुर बंद, कर्फ्यू और हिंसा से मुक्त हो गया था. मणिपुर में डबल इंजन की सरकार ने विकास के सभी पैमानों में अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की. पिछले 1 महीने में मणिपुर में हिंसक घटनाएं हुई हैं. जिन नागरिकों की हमल की हिंसा में मृत्यु हुई है उनके परिजनों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी, मेरी तरफ से और भारत सरकार की तरफ से संवेदना व्यक्त करता हूं. हिंसा के 6 केसों की जांच सीबीआई करेगी. हिंसा पीड़ितों को 10 लाख का मुआवजा देने की घोषणा हुई है, जिसमे 5 लाख राज्य और 5 लाख केंद्र सरकार योगदान करेगा.
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) 'प्रचंड' बुधवार (31 मई) को अपनी बेटी गंगा दहल (Ganga Dahal) के साथ चार दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. पीएम प्रचंड आज हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बॉर्डर विवाद को लेकर भी चर्चा हो सकती है
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए