Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
श्रीनगर के खानयार इलाके में एक आतंकवादी ने सुरक्षा बलों की चलती गाड़ी पर गोलीबारी की, जिसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आतंकवादी ने शाम करीब सात बजे ख्वाजा बाजार चौक पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन पर अपनी पिस्तौल से गोलीबारी की. अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के बाद वह फरार हो गया, जबकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, भारत के लिए यह और भी गौरव की बात है! होयसल के शानदार पवित्र स्मारकों को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है. होयसल मंदिरों की शाश्वत सुंदरता और जटिल विवरण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और हमारे पूर्वजों की असाधारण शिल्प कौशल का प्रमाण हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. इसकी जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीट कर दी.
पहले दो वनडे के लिए टीम: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर , आर अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर सोमवार को देश और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्योहार सभी को जीवन में विनम्र रहने तथा समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है. मुर्मू ने कहा, ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि के प्रतीक भगवान श्री गणेश की जयंती के रूप में मनाया जाने वाला गणेश चतुर्थी का यह त्योहार उत्साह और खुशी का उत्सव है.
दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग शहर के लेनासिया उपनगर में रविवार को वार्षिक 'गांधी वॉक' के 35वें संस्करण का आयोजन किया गया. छह किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा में दो हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. वर्ष 2020 में प्रस्तावित 'गांधी वॉक' से लगभग एक महीने पहले कोविड-19 महामारी की दस्तक के मद्देनजर गांधी वॉक समिति ने इस पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया था. खबरों के मुताबिक, 2020 में 'गांधी वॉक' के दो प्रारूप आयोजित करने की योजना थी, जिनमें धावकों के लिए 15 किलोमीटर, जबकि आम लोगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए पांच किलोमीटर लंबी पदयात्रा शामिल थी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए