मुख्य बातें
Breaking News Live: चुनाव आयोग ने आज आदेश दिया कि पार्टी का नाम शिवसेना और पार्टी का प्रतीक धनुष और तीर एकनाथ शिंदे गुट द्वारा रखा जाएगा. आयकर विभाग ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर दावा किया कि बीबीसी द्वारा दिखाया गया आय या लाभ संचालन के पैमाने के अनुरूप नहीं है. गुजरात दंगों पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद के बीच विभाग द्वारा किए गए ‘सर्वे’ के बाद यह बयान आया है. भिवानी केस में हरियाणा पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची है. भिवानी के एसपी का कहना है, “राजस्थान पुलिस की हर संभव मदद की जा रही है. वहां एफआईआर पहले से ही दर्ज थी, इसलिए जांच उनके द्वारा की जाएगी.
