Breaking News Live: दिल्ली के करमपुरा इलाके में मोती नगर थाने के पास स्थित एक फैक्ट्री में बीती रात आग लग गई. दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. साथ ही आग बुझाने का काम चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरू में येलहंका के वायु सेना स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. इसकी जानकारी पीएमओ की ओर से दी गयी है.
द एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार तुर्की और सीरिया में शक्तिशाली भूकंपों के कारण अभी तक 35,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है.
संसदीय क्षेत्र वायनाड में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरा अपमान किया. राहुल ने कहा, संसद में मेरे भाषण को रिकॉर्ड से हटाया गया. अदाणी और पीएम मोदी के खिलाफ बोलना अपमान है. उन्होंने कहा, मैंने किसी का अपमान नहीं किया. बल्कि प्रधानमंत्री ने मेरा अपमान किया. उन्होंने संसद में कहा, मेरे नाम में गांधी है, नेहरू क्यों नहीं. मेरे खिलाफ पीएम की टिप्पणी को रिकॉर्ड से क्यों नहीं हटाया गया.
एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में मनोनीत सदस्यों को वोट देने की अनुमति देने के दिल्ली के उपराज्यपाल के फैसले को चुनौती देने वाली आप और शैली ओबेरॉय की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी.
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एयरोइंडिया में लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी. उन्होंने कहा, यह बहुत ही संतोषजनक और सार्थक अनुभव था. मैं लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर की विशेषताओं से काफी प्रभावित हआ, विशेष रूप से युद्धाभ्यास और क्षमताओं के संदर्भ में, जो हमें सेना में एक लड़ाकू हेलीकॉप्टर से चाहिए.
राज्यसभा की कार्रवाई 13 मार्च तक लिए स्थगित कर दी गयी है. बता दें कि विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 11.50 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी. आपको बता दें कि अदाणी और चीन जैसे मामलों को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा था. दुबारा सत्र शुरू होने के कुछ देर बाद ही सदन 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गयी. बजट सत्र का दूसरा भाग 13 मार्च से शुरू होगा.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि चूंकि आज संसद में (बजट सत्र के पहले भाग का) आखिरी दिन है, हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि हम इस अडानी मुद्दे को कैसे सुलझा सकते हैं और हमारे अध्यक्ष क्या करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य दलों के नेताओं की भी राय लेंगे.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि राष्ट्रकवि कुवेम्पु के बाद शिवमोग्गा हवाई अड्डे का नाम बदलने का सुझाव केंद्र को भेजा जाएगा. कुवेम्पु के नाम से लोकप्रिय कुप्पली वेंकटप्पा पुटप्पा 20वीं सदी के प्रसिद्ध कन्नड़ कवि और लेखक थे. 29 दिसंबर, 1904 को मैसूर में जन्मे, वह प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले कन्नड़ लेखकों में पहले हैं.
दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु हवाई अड्डे से एक 40 वर्षीय डॉक्टर को अपनी पत्नी को तीन तलाक देने के आरोप में गिरफ्तार किया. सूत्रों की मानें तो वह ब्रिटेन जा रहा था। जानकारी हो कि, 36 वर्षीय उनकी पत्नी ने इस महीने कल्याणपुरी में पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन तलाक की घटना 13 अक्टूबर 2022 को हुई है. यह जानकारी दिल्ली पुलिस की ओर से दी गयी है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए