MP Election 2023 Voting Live updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. 230 सीटों के लिए मतदान कराया जा रहा है जिसके बाद मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार, इस बार के चुनाव में मध्य प्रदेश के करीब 5 करोड़ 60 लाख से अधिक मतदाता 2,533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिले के कई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. वहीं, बाकी के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा. मतदान से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान के दौरान शाम 5 बजे तक कुल 70.99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गजों सहित 2,533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. शाम छह बजे मतदान समाप्त हो जाएगा.
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री एवं भाजपा के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं. सिंधिया ने शुक्रवार को ग्वालियर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि मैंने आपको (मीडिया को) पहले भी बताया है कि मैं मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं. मैं न तो पहले इस दौड़ में था और न ही आज. आपने 2013 में, 2018 में और इस चुनाव में भी मुझसे बार-बार पूछा और मैंने भी आपसे यही कहा.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान के दौरान दोपहर 1 बजे तक कुल 60.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गजों सहित 2,533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ इस टिप्पणी के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की कि यदि राज्य में भाजपा के अलावा कोई अन्य पार्टी चुनाव जीतती है, तो पाकिस्तान में जश्न मनेगा. मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान अभी चल रहा है. शुक्रवार सुबह नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर भाजपा के अलावा कोई भी पार्टी चुनाव जीतती है, तो पाकिस्तान में जश्न मनाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग देश की सेवा करना चाहते हैं, उन्हें भाजपा को वोट देना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह एक भड़काऊ बयान है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) को उन्हें तुरंत नोटिस देना चाहिए.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान के दौरान दोपहर 1 बजे तक कुल 44.40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गजों सहित 2,533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को हो रहे मतदान में पूर्वाह्न 11 बजे तक कुल 28.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गजों सहित 2,533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
मध्य प्रदेश के मुरैना में हिंसा की घटना पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने एसपी और कलेक्टर से बात की. वहां एक घटना हुई लेकिन एसपी का कहना है कि अभी वहां शांति है और मतदान सुचारू रूप से हो रहा है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने शुक्रवार को राज्य में सुबह मतदान शुरू होने के बाद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान किया. सीएम चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह और अपने दो बेटों के साथ सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट के गांव जैत में वोट डाला, जहां से वह भाजपा के उम्मीदवार हैं. कमलनाथ, उनके बेटे और लोकसभा सांसद नकुल नाथ और बहू ने भी प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा जिले के सौसर विधानसभा क्षेत्र के शिकारपुर में अपना वोट डाला. कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. मतदान की शुरुआत में वोट डालने वालों में प्रमुख लोगों में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन भी शामिल हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया. वह राघौगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इंदौर के शहरी क्षेत्र में मतदान के पात्र कुल 15.55 लाख लोगों में गुरदीप कौर वासु सबसे अलग हैं. बत्तीस साल की गुरदीप बोल, सुन और देख नहीं सकतीं और उन्होंने शुक्रवार को अपने जीवन में पहली बार मतदान करके लोकतंत्र का उत्सव कहे जाने वाले चुनाव में भागीदारी की नजीर पेश की. गुरदीप की छोटी बहन हरप्रीत कौर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, मेरी बहन ने अपनी जिंदगी में पहली बार मतदान किया. वोट देने के लिए वह पिछले कई दिन से उत्साहित थी.
मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आज तक न्यूज चैनल के अनुसार कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को वोट देने से बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने रोक दिया है.
मध्य प्रदेश में मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 11.13 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. इधर, केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह पटेल ने मतदान करने के बाद कहा कि मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं...हमारा विकास आम आदमी के दिलों में है और जिस भी दिशा में देखेंगे उन्हें विकास ही विकास दिखेगा.
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने टीकमगढ़ के मतदान केंद्र संख्या 74 पर अपना वोट डाला. इसके बाद उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है. इस दिन प्रत्येक मतदाता को अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है. प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती कमल नाथ सहित 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं जहां सत्तारूढ़ दल बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच काफी हद तक सीधा मुकाबला है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वोट डाल दिया है. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि सब सच्चाई का साथ देंगे.. मैं शिवराज सिंह नहीं हूं जो कहूंगा कि इतनी सीटें आएंगी...जनता तय करेगी कि कितनी सीटें आएंगी...भाजपा के पास पहले पुलिस, प्रशासन और पैसा था, अभी भी कुछ घंटों तक पुलिस, प्रशासन और पैसा है..
इंदौर-1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं मतदाताओं से कहना चाहूंगा कि वोट जरूर करें... मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाएगी, यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी. हम विकास कार्य करेंगे'' जैसा कि हमने पहले किया था. हम 150 से अधिक सीटें जीतेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे. इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं...
वोटिंग शुरू होने से पहले ही इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने केा मिली. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागे पड़े. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थाने के बाहर भी जमकर बवाल काटा गया. इस सीट से कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी मैदान में हैं जबकि बीजेपी ने मधु वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
मध्य प्रदेश में विधानसभा के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश के सभी लोगों से 100% मतदान के लक्ष्य को छूने का आग्रह करता हूं...मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे विकास के लिए मिलकर वोट करें...हम सत्ता में पांचवीं बार पूर्ण बहुमत के साथ आएंगे.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. 230 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है.
वहीं, इंदौर में प्रशासन ने नवाचार करते हुए ‘स्मार्ट’ मतदान केंद्र बनाया है. इस केंद्र में मतदाता कतार में लगे बिना वोट डाल सकेंगे और मतदान के बाद कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से लैस कैमरे को अमिट स्याही लगी उंगली दिखाकर सेल्फी भी खींचवा सकेंगे. यह मतदान केंद्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-दो में नंदा नगर के मां कनकेश्वरी देवी शासकीय महाविद्यालय में बनाया गया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि भोपाल में कुल 2049 मतदान केंद्र हैं. हमने मतदान केंद्र पर सभी सुविधाओं की जांच की है...सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है..हर जगह अतिरिक्त माइक्रोऑब्जर्वर और वेबकास्टिंग (सीसीटीवी) सुविधाएं प्रदान की गई हैं. मॉक पोल पहले ही शुरू हो चुका है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए