India vs England 2nd ODI: सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया दूसरे वनडे में 100 रन से हार गयी. दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया. मैच के हीरो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली रहे. उन्होंने छह विकेट हासिल किये. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 49 ओवर में 246 रन पर ही रोक दिया. भारतीय गेंदबाजों ने एक भी बड़ी साझेदारी नहीं होने दी. जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गये. उसके बाद शिखर धवन भी जल्दी की चलते बने.
इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर भारत को दूसरे वनडे इंटरनेशनल में 100 रनों से हरा दिया है. भारतीय बल्लेबाजी शुरू में जो लड़खड़ायी तो फिर संभल नहीं पायी. पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद रोहित शर्मा की टीम ने इंग्लैंड को 49 ओवर में 246 रन पर रोक दिया. लेकिन भारतीय बल्लेबाज 146 पर की ऑलआउट हो गये. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिये. जबकि इंग्लैंड के रीस टॉपली ने छह विकेट चटकाये.
टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गये हैं. भारत ने 26.2 ओवर में 100 रन पूरे किये. इस दौरान भारत के पांच महत्वपूर्ण बल्लेबाज पवेलियन लौट गये हैं. रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या इस समय क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच 39 गेंद में 28 रन की साझेदारी हुई है. पांड्या 28 और जडेजा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
विराट कोहली के रूप में भारत को चौथा झटका लगा है. कोहली 25 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए है. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद शिखर धवन भी नौ रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गये. फिर ऋषभ पंत को क्रीज पर भेजा गया, लेकिन वे बिना खाता खोले आउट हो गये. कोहली की जगह बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या क्रीज पर आये हैं.
भारत ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां इंग्लैंड को 246 रन पर समेट दिया. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने 47, डेविड विली ने 41, जॉनी बेयरस्टो ने 38 और लियाम लिविंगस्टोन ने 33 रन बनाये. भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने चार जबकि हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट चटकाये. जीत के लिए भारतीय बल्लेबाजों को 50 ओवर में 247 रन बनाने होंगे.
इंग्लैंड को लगातार दो झटके लगे हैं. सेट बल्लेबाज जो रूट के आउट होने के बाद तुरंत ही कप्तान जोस बटलर भी पवेलियन लौट गये. बटलर केवल चार ही रन बना सके. पिछले मुकाबले में बटलर शून्य पर आउट हुए थे. बटलर को मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया. इससे पहले युजवेंद्र चहल ने जो रूट को 11 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू किया था.
इंग्लैंड के दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो आउट हो गये हैं. युजवेंद्र चहल ने बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया है. जॉनी ने 38 गेंद पर 38 रन बनाये. अपनी पारी में बेयरस्टो ने छह चौके लगाये. बेयरस्टो की जगह बल्लेबाजी करने बेन स्टोक्स क्रीज पर आये हैं. दूसरी छोर पर जो रूट हैं.
हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया है. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय आउट हो गये हैं. हार्दिक ने अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर रॉय को आउट किया. रॉय 33 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए. उनका कैच सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री पर लपका. रॉय की जगह बल्लेबाजी करने जो रूट क्रीज पर आये हैं.
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर मौजूद हैं. पिछले मैच में इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को जसप्रीत बुमराह ने धराशायी कर दिया था. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी कर रहे हैं. आज भी भारत एक छोटे स्कोर पर इंग्लैंड को रोकने का प्रयास करेगा.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. पिच पर घास कम जरूर है लेकिन ऐसा लगता है कि पिच में कुछ नमी है. मैदान के आकार को देखते हुए हमने सोचा कि बोर्ड पर स्कोर करने से रोकना बेहतर होगा. श्रेयस अय्यर की जगह विराट कोहली की वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह एक उचित गेंदबाज हैं, चाहे कोई भी प्रारूप हो. टीम में उनके जैसा गेंदबाज होना हमेशा अच्छा होता है. पंत ने कुछ बेहतरीन कैच पकड़े. वे हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण थे. यह (लॉर्ड्स) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में से एक है, इसलिए लोग यहां अच्छा खेलने के इच्छुक हैं. सूरज निकल गया है, इसलिए सही स्थिति है.
India vs England Score Live Updates: सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया दूसरे वनडे में जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी. दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और टीम को फिर से वापसी की उम्मीद होगी. बुमराह ने छह विकेट लेकर मैच का समापन किया, जबकि उनके नये साथी शमी ने तीन विकेट लिये. भारत की नैदानिक गेंदबाजी के अलावा, प्रशंसकों ने कप्तान रोहित शर्मा द्वारा कुछ बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन भी देखा. रोहित ने 58 गेंदों में 76 रन बनाये. शिखर धवन के साथ उन्होंने शुरुआती विकेटों के लिए 114 रन बनाए और भारत ने 20 ओवर से कम समय में प्रतियोगिता को समाप्त कर दिया. इंग्लैंड को अपने बल्लेबाजों से काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए