Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और सपा नेता फहद अहमद ने शादी के बाद दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी रखा. इस रिसेप्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, जया बच्चन ने शिरकत की. उनकी तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. वहीं, टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपने मंगेतर निखिल पटेल संग शादी के बंधन में बंधने जा रही है. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गया है और मेहंदी सेरेमनी की तसवीरें सामने आई है. बता दें कि शादी 18 मार्च को है.
कर्ली टेल्स के साथ बातचीत में कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि जब उन्होंने एक फोन बूथ पर काम करना शुरू किया था तब वह काफी छोटे थे और प्रति माह 500 रुपये कमाते थे. उन्होंने साझा किया कि वह उस समय पूरे समय काम नहीं कर रहे थे और केवल कुछ घंटों के लिए ही काम करेंगे. उन्होंने कहा, “मैं तब कम घंटे काम करता था. रात 10 बजे से 1 बजे तक और फिर सुबह 4 बजे से 7 बजे तक.”
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए शक्ति अरोड़ा ने कहा, "मैं 28 साल के एक पिता की भूमिका नहीं करना चाहता था. जहां हमारा उम्र का अंतर 4-5 साल का हो, वहां में बेटा बोलूं... वो एक बड़ी वजह थी." शक्ति ने यह भी कहा कि वह शो में सेंटर स्टेज खोना नहीं चाहते थे. उन्होंने कहा, "आप सेंटर स्टेज खो देते हैं. जब तक मैं शो में था तब तक पूरी कहानी मेरे इर्द-गिर्द घूम रही थी. मैं करण और अर्जुन की भूमिका निभा रहा था. यह मेरे लिए अच्छा और रोमांचक था.'' शक्ति अरोड़ा ने कहा कि, ''मजा आ रहा था काम करके क्योंकि टेलीविजन में इतना अच्छा काम मिलना मुश्किल होता है. किसी और को दे दिया जाए, मैंने कहा 'ठीक है, मैं शांति से बाहर निकल जाऊंगा और अब अन्य लोगों को शो पर नियंत्रण करने दूंगा'."
पवित्रा पुनिया लव यू जिंदगी में गीत ढिल्लन का किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वे दुल्हन के अवतार में दिख रही है. बता दें कि पिछले काफी समय से पवित्रा सुर्खियों से दूर हैं. पिछले साल, अभिनेत्री ने अपने एजाज के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी. उन्होंने खुशी-खुशी एक बड़ी हीरे की अंगूठी दिखाई, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपनी सगाई पर टिप्पणी नहीं की.
शिल्पा शेट्टी ने अपनी मां की सर्जरी के बाद उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए बृहस्पतिवार को प्रशंसकों से प्रार्थना करने की अपील की. शिल्पा ने यहां मुंबई के नानावती अस्पताल से अपनी मां सुनंदा शेट्टी और उनके चिकित्सक की एक तस्वीर भी साझा की.अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में लिखा, ‘‘मां को सर्जरी से गुजरते हुए देखना किसी भी बच्चे के लिए कभी आसान नहीं होता. लेकिन, अगर कुछ ऐसा है जो मैं अपनी मां से अनुकरण करना चाहती हूं, तो वह उनकी हिम्मत और चुनौतियों से जूझने की उनकी क्षमता है.
मूवी ज्विगाटो देखने के बाद शहनाज ने ट्विटर पर लिखा, आज मैंने भारत के कॉमेडी मैन का एक बिल्कुल नया पक्ष देखा है जो हमेशा मुस्कुराता रहता है और सभी की हंसी सुनिश्चित करता है. क्या परफॉर्मेंस है, फिल्म का हर मिनट पसंद आया. बेहतरीन कहानी, शानदार निर्देशन और बेहतरीन कलाकार.
‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में ऑस्कर जीता है. कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित और इसकी निर्माता गुनीत मोंगा है. गुनीत वापस भारत लौट गई है और एयरपोर्ट पर नजर आई. इस दौरान उनके हाथ में ऑस्कर दिखा. उन्होंन एनएनआई से बातचीत में कहा, हमारे बीच बड़ी प्रतिस्पर्धा थी. हमारी श्रेणी में एक और फिल्म थी जिसे मलाला (नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई) ने समर्थन दिया था. हमारी फिल्म ने सभी देशों, युगों में काम किया... जिस तरह का प्यार हमें दुनिया भर से मिल रहा है, फिल्म ने अपना जादू चलाया.
नाटु-नाटु सॉन्ग की धूम अब देश के साथ-साथ विदेश में भी गूंज रही है. ऑस्कर जीतने के बाद हर तरफ इसी सॉन्ग की चर्चा हो रही है. हर भारतवासी इस जीत से काफी खुश है. एयरपोर्ट पर काल भैरव जैसे नजर आए, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. ऑस्कर जीतने के बाद उन्होंने कहा, यह आश्चर्यजनक लगता है. यह पूरी टीम के लिए सबसे अच्छा क्षण है.
स्वरा भास्कर और सपा नेता फहद अहमद की शादी के रिसेप्शन में राहुल गांधी ने शिरकत की. साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जया बच्चन, शशि थरूर ने भी पार्टी की रौनक बढ़ाई. सबने कपल को अपनी शुभकामनाएं दीं. बता दें कि स्वरा और फहद ने 6 जनवरी, 2023 को मुंबई में एक कोर्ट मैरिज किया था.
दलजीत कौर ने कुछ दिनों पहले घोषणा कि, वह अपने मंगेतर निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है. अब प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. मेहंदी सेरेमनी में उन्होंने निखिल के नाम की मेहंदी अपने हाथों पर लगवाया. उनके मेहंदी लुक की बात करें तो उन्होंने गोल्डन एम्बेलिश्ड मल्टी कलर ड्रेस चुनी और अपने बालों को खुला रखा. उन्होंने मिनिमल मेकअप और ज्वैलरी कैरी किया था.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए