Entertainment News Live: अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा जैन के घर नयी खुशियां आने वाली है. अनीसा की गोद भराई हुई, जिसमें करीना कपूर खान, रणधीर कपूर, नीतू कपूर, आदर जैन सहित कपूर परिवार के कई अन्य सदस्य शामिल हुए. उसकी तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. करीना एक ग्रे एथनिक सूट में काफी खूबसूरत लगी. वहीं, बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक ने शाहरुख खान की पठान को अपने फैंस और दोस्तों के साथ देखने के लिए एक पूरा थिएटर बुक कर लिया.
मीरा राजपूत द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट तस्वीर में वह शाहिद कपूर का हाथ थामे नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर मेहंदी लगवा रही हैं. तस्वीर उस समय की है, जब कपल कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में पहुंचे थे. मीरा एक सोफे पर बैठी हुई दिखाई दे रही है, जबकि शाहिद उसके बगल में खड़ा है. डिजाइनर मनीष मल्होत्राकी गुलाबी ऑर्गेंजा साड़ी में मीरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं.इस बीच, शाहिद एक ऑफ-व्हाइट अंगरखा कुर्ता में दिखाई दे रहे हैं, जिसके ऊपर भूरे और पीले रंग का प्रिंट है, जिसे सफेद पजामे के साथ पेयर किया गया है। तस्वीर को साझा करते हुए, मीरा ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, “हाय”.
फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अभिनेता रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि पक्की तैयारी के चलते वह सेट पर बेहद आसानी से स्वाभाविक अभिनय करते हैं. श्रद्धा, लव रंजन की आठ मार्च को परदे पर उतरने जा रही फिल्म ‘‘तू झूठी, मैं मक्कार’’ में रणबीर की जोड़ीदार के रूप में नजर आएंगी. फिल्म के प्रचार के दौरान श्रद्धा ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब रणबीर फिल्म के सेट पर आते हैं, तो यूं दिखाते हैं कि उन्होंने कोई तैयारी नहीं की है, लेकिन पक्की तैयारी के चलते वह कमाल का स्वाभाविक अभिनय करते हैं, फिर चाहे वे लम्बे-लम्बे संवाद हों या कोई भावनात्मक दृश्य.’’
बिग बॉस सीजन 16 के विजेता एमसी स्टेन, जो अब पूरे देश की जान बन चुके हैं. वो आये दिन कई रिकॉर्ड बनाते रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते दिनों जब एमसी लाइव आये थे, तो 225k दर्शक उनकी जीत का जश्न मनाने पहुंचे थे. अपनी पॉपुलैरिटी में रैपर ने विराट कोहली और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है. आज हम आपको बताएंगे कि बिग बॉस 16 जीतने के बाद एमसी स्टेन को सलमान खान. बूबा से क्या महंगी गिफ्ट्स मिलीं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट की मानें तो टाइगर 3 स्टार सलमान खान एमसी स्टेन को काफी ज्यादा प्यार करते हैं. ऐसे में उन्होंने कथित तौर पर एमसी को 15 लाख रुपये का प्लेटिनम ब्रेसलेट गिफ्ट किया. खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के होस्ट रोहित शेट्टी ने कथित तौर पर एमसी स्टेन को 45 लाख रुपये की एक मिनी कूपर कार उपहार में दी. रैपर बादशाह ने कथित तौर पर अपने जूनियर को 50 लाख रुपये का महंगा सोने का हार गिफ्ट किया. एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड शेख अनम उर्फबूबा ने कथित तौर पर उन्हें 45 लाख रुपये की स्पोर्ट्स बीएमडब्ल्यू बाइक गिफ्ट की थी.
दर्शकों की चहेती स्टार शहनाज गिल आए दिन अपने फैशन और टैलेंट से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. चाहे वह मॉडलिंग, गायन, अभिनय, होस्टिंग या रैपिंग हो, शहनाज ने सभी में छा गई हैं. हाल ही में, शानदार आउटफिट्स में उनकी ग्लैमरस तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं. फोटोज में शहनाज शॉर्ट्स और क्राप टॉप पहने कमाल की लग रही हैं.
भारतीय अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो और ब्रिटिश सिनेमा की दिग्गज वैनेसा रेडग्रेव मशहूर बाल पुस्तक पर आधारित पारिवारिक फिल्म “द बॉय एट द बैक ऑफ द क्लास” में नजर आएंगी. मनोरंजन क्षेत्र से जुड़ी वेबसाइट ‘वैराइटी’ के मुताबिक फिल्म का निर्देशन स्टीफन हेरेक कर रहे हैं.
अनुपमा में किजल की मां राखी दवे लंबे समय से गायब दिख रही है. ईटाइम्स से बातचीत में ये बात क्लियर कर दिया कि वो शो क्विट नहीं कर रही. एक्ट्रेस ने कहा, शुरुआत में मेरा रोल दमदार था और शो में मैंने वैम्प का किरदार निभाया था. मुझे खुशी है कि प्रोडक्शन हाउस ने मुझे इस रोल के लिए चुना. मैं यह समझती हूं कि आपका ट्रैक शो में हर दिन फोकस में नहीं रह सकता. कुछ महीनों से शो में मेरा कुछ अहम काम नहीं रहा. वो अनुपमा में काम करना जारी रखेगी. साथ ही उनके पास अभी समय है इसलिए वो कुछ अन्य प्रोजेक्ट भी करना चाहती है.
निक जोनास और जोनास ब्रदर्स ने लास वेगास में परफॉर्म किया. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक को खूब चीयर किया. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो भीड़ में डांस करते हुए दिख रही है. निक को गाते देख एक्ट्रेस खुद को झूमने से रोक नहीं पाती. प्रियंका को ऐसे देख यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे है. साथ ही उन्हें परफेक्ट पत्नी बता रहे है.
कन्नड़ फिल्म निर्देशक एसके भागवन का बेंगलुरु में निधन हो गया. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, कन्नड़ फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध निर्देशक एसके भागवन की मौत की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनके परिवार को इस दर्द को सहन करने की शक्ति दें.
फिल्म शहजादा तेलुगू सुपरहिट फिल्म अला वैकुंठप्रेमलू की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. ये मूवी सुपरहिट थी, लेकिन कार्तिक आर्यन की फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल नहीं हो पा रही. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, मूवी ने तीसरे दिन 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. अब सबकी नजरें सोमवार के बिजनेस पर है. अब देखना होगा कि मूवी सिनेमाघरों में कैसा प्रदर्शन करेगी.
पुणे में अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘सेल्फी‘ का प्रमोशन किया. इस दौरान अपने फेवरेट एक्टर की झलक देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. एक बैरिकेड के पास खिलाड़ी कुमार अपने सारे फैंस से मिलते है. कभी उनका एक फैन बैरिकेड कूदकर उनकी ओर आने की कोशिश करता है. तभी सिक्योरिटी गार्ड उस पकड़ लेते है. लेकिन एक्टर उसके पास जाते है और उसे गले लगा लेते है.
ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स का 76वां संस्करण जिसे अक्सर बाफ्टा या बाफ्टा कहा जाता है साउथबैंक पर लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में हुआ. किस-किस ने अवॉर्ड अपने नाम किया, आपको बताते है.
सर्वश्रेष्ठ फिल्म - ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
प्रमुख अभिनेत्री - केट ब्लैंचेट, "TÁR"
प्रमुख अभिनेता - ऑस्टिन बटलर, एल्विस
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक - एडवर्ड बर्जर, ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
सहायक अभिनेत्री - केरी कॉन्डन, "द बंशीज़ ऑफ़ इनिशरिन"
सहायक अभिनेता - बैरी केघन, "द बंशीज़ ऑफ़ इनिशरिन"
सर्वश्रेष्ठ कास्टिंग - एल्विस
सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी - ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
रूपांतरित पटकथा - ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, एडवर्ड बर्जर, लेस्ली पैटर्सन, इयान स्टोकेल
संपादन - Everything Everywhere All At Once, पॉल रोजर्स
सिनेमैटोग्राफी - ऑल क्विट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, जेम्स फ्रेंड
सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र - नवलनी (डैनियल रोहर)
ईई बाफ्टा राइजिंग स्टार अवार्ड - एम्मा मैके
फिल्म अंग्रेजी भाषा में नहीं - ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन - कैथरीन मार्टिन, एल्विस
ब्रिटिश लघु फिल्म - एक आयरिश अलविदा
मेकअप और बाल - एल्विस; जेसन बेयर्ड, मार्क कूलियर, लुईस कूलस्टन, शेन थॉमस
प्रोडक्शन डिजाइन - बाबुल; फ्लोरेंसिया मार्टिन, एंथोनी कार्लिनो
रविवार को अब्दु रोजिक ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को फैन्स और पैप्स के साथ देखने के लिए पूरा थिएटर बुक कर लिया. पैपराजी ने उनका एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो फिल्म के टाइटल गाने पर डांस करते दिखे. क्लिप में उन्हें यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि उनका सपना शाहरुख खान से मिलना है. वो ये भी कहते है, 'शाहरुख सर हम आपका इंतजार कर रहे हैं. हमने आपको पठान में देखने के लिए पूरा हॉल बुक कर लिया है.
अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा जैन जल्द ही माता-पिता बनने वाले है. अनीसा की गोद भराई में पूरा कपूर खानदान शामिल हुआ. इसमें करीना कपूर खान, रणधीर कपूर, नीतू कपूर, रीमा जैन, निताशा नंदा, टीना अंबानी भी शामिल हुई. इस दौरान अनीसा ब्लू साड़ी में काफी प्यारी लगी. जबकि करीना ने ग्रे कलर का सलवार सूट पहना था. बेबा ने अनीसा के साथ फोटो शेयर कर लिखा, विथ द गॉर्जियस मम्मा टू बी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए