Breaking News: सुप्रीम कोर्ट में 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को सेंसर करने से केंद्र सरकार को रोकने के निर्देश की मांग वाली याचिका पर सुनवाई आज हुई. बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का चुनावी अभियान आज से शुरू होगा. इसके अलावा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बीजेपी ने सांसदों को बजट की ब्रीफिंग दी.
जम्मू कश्मीर के डोडा में हालत बिगड़ रही हैं. घरों में दरारें पड़ती जा रही हैं. डोडा के डीएम अतहर अमीन जरगर ने बताया कि बीती रात स्थिति गंभीर हो गई थी. अभी तक 19 घर, एक मस्जिद और एक मदरसे को खाली किया जा चुका है. इस इलाके में रेड अलर्ट जारी किया है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण को एक रिपोर्ट भेजी गई है, वे आगे की जांच करेंगे. अगर समस्या बढ़ेगी तो और घरों को खाली कराया जाएगा.
उत्तराखंड के जोशीमठ की तरह जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में कई घरों में दरारें आ गई हैं. डोडा के डीएम अतहर अमीन जरगर ने बताया कि दिसंबर में एक घर में दरार की सूचना मिली थी. कल तक 6 इमारतों में दरारें आ गई थीं, लेकिन अब ये दरारें बढ़ने लगी हैं. यह क्षेत्र धीरे-धीरे डूब रहा है. सरकार जल्द से जल्द समाधान निकालने की कोशिश कर रही है.
त्रिपुरा के सूर्यमणि नगर में असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, बीजेपी इस बार त्रिपुरा में और भी बड़े वोटों के अंतर से जीतेगी. कांग्रेस और वाम दोनों शून्य हैं, इसलिए वे एक शून्य तक जोड़ेंगे. राज्य में कांग्रेस और सीपीएम का सफाया हो जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि गंगा विलास क्रूज जल्द ही असम पहुंचेगा. इसके यात्री भारत की संस्कृति का अनुभव कर रहे हैं और उन स्थलों के बारे में जान रहे हैं जहां वे जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस क्रूज पर यात्रियों के माध्यम से असम की सुंदरता और संस्कृति को दुनिया जानेगी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने असम के बारपेटा में कृष्णगुरु सेवाश्रम में आयोजित होने वाले विश्व शांति के लिए कृष्णगुरु एकनाम अखंड कीर्तन में हिस्सा लिया. वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कीर्तन में जुड़े थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पूर्वोत्तर और असम के विकास को प्राथमिकता दे रही है. पर्यटन इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में एक प्रमुख भूमिका निभाता है. बजट 2023 में प्रस्तावित, देश भर के 50 पर्यटन स्थलों को संपूर्ण पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिपुरा के गोमती में एक पार्टी कार्यकर्ता के आवास पर दोपहर का भोजन किया. बता दें कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है. त्रिपुरा में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार अडाणी समूह से जुड़े मामले पर संसद में चर्चा नहीं होने दे रही है. लोकसभा सांसद शशि थरूर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि विपक्ष पार्टियों की सिर्फ यही मांग है कि इस विषय पर चर्चा हो जाए, क्योंकि आम आदमी पर इसका क्या असर होगा, उस बारे में हमें जानना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित BBC डॉक्यूमेंट्री को सेंसर करने से रोकने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है.
सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को सेंसर करने से केंद्र सरकार को रोकने के निर्देश की मांग वाली याचिका पर सुनवाई शुरू की.
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि एनआईए को मुंबई में आतंकी हमले के बारे में एक ईमेल मिला था, जिसके बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. एनआईए ने मुंबई पुलिस को बताया कि भेजने वाले ने खुद को तालिबानी बताया है. अन्य एजेंसियों के साथ मुंबई पुलिस भी जांच में जुटी है.
बीएसएफ ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते भारत में मादक पदार्थ लेकर घुस रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को बृहस्पतिवार देर रात मार गिराया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब के अमृतसर सेक्टर में रियर कक्कर सीमा चौकी के पास देर रात करीब ढाई बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया. उन्होंने बताया कि ड्रोन से संदिग्ध हेरोइन का तीन किलोग्राम वजन का एक पैकेट मिला है.
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में एलआईसी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा निवेश के मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस को निलंबित कर दिया है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, किरण रिजिजू और बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार और सुशील मोदी संसद पहुंचे है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में सभी भाजपा सांसदों को बजट पर जानकारी देंगी. सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के उपस्थित रहने की उम्मीद है.
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मशहूर फिल्मकार कसीनाधुनी विश्वनाथ का गुरुवार की रात निधन हो गया. उन्होंने 92 वर्ष की उम्र में यहां के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, के विश्वनाथ बीते कुछ समय से अस्वस्थ थे और उम्र संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे. ऐसे में गुरुवार की आधी रात को अस्पताल में उनका निधन हो गया.
कश्मीर में आतंकियों के एक खतरनाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए सेना ने एक वांटेड आतंकी को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर इस आतंकी को गिरफ्तार किया है. कश्मीर के रियासी जिले का निवासी आरिफ जम्मू के नरवाल इलाके में हुए दोहरे विस्फोटों का भी जिम्मेदार है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए