फेसबुक एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसने महिलाओं को अपनी बात कहने का अवसर दिया है. गौर करने वाली बात यह है कि महिलाएं इस मंच का बखूबी इस्तेमाल कर रही हैं. वे फेसबुक पर अपनी खुशी, अपना दुख, अपनी कविताएं, अपनी राय, अपना प्रेम, अपना आक्रोश और अपनी कहानियां शेयर कर रही हैं. महिलाएं जिस बेबाकी से फेसबुक पर खुद को प्रस्तुत कर रही है, वह एक बड़े सामाजिक परिवर्तन का सूचक है. महिलाएं अब हर बात में शर्माती नहीं, बल्कि वह बेबाक-बिंदास हैं. वे सहजता से अपनी बोल्ड तसवीर फेसबुक पर डाल रही हैं, साथ ही वीडियो भी बड़े आराम से डाल रही हैं.
कई वीडियो में महिलाएं डांस कर रही हैं, तो कई में अपनी कहानी कह रही हैं. कई महिलाएं तो अपने स्वर में गाना गाकर भी अपलोड कर रही हैं. महिलाओं में आया यह परिवर्तन बताता है कि महिलाएं अब समाज के सामने अपनी बात, अपना दृष्टिकोण रखने में हिचकती नहीं है. कुछ साल पहले तक जो महिला अपनी बात कहने में संकोच करती और अंदर-अंदर घुटती थी, उनके लिए फेसबुक निगेटिविटी मिटाने का जरिया बन गया है. आइए देखें कुछ ऐसे ही शानदार वीडियो और तसवीर जिसमें एक महिला का दृष्टिकोण उसका बेबाकीपन दिखता है:-