पूजा कुमारी
घर की दीवारें हमारे मन-मस्तिष्क को प्रभावित करती हैं. दीवारों पर खूबसूरत कलर तो करते ही हैं, अगर इसके साथ कुछ और प्रयोग करना चाहती हैं, वाल स्टिकर को ट्राइ करके देखें. यह बिल्कुल क्रिएटिव आइडिया है.
अब दीवारों को सुंदर बनाने के लिए पेंटरों के साथ-साथ आर्टिस्टों की भी मदद ली जा रही है. अब आर्टिस्ट दीवारों की पेंटिंग और फर्नीचर की स्थिति को देख कर दीवारों पर कुछ कलात्मक प्रयोग करते हैं. इनमें कुछ रेखाएं या फिर पूरी तसवीर भी हो सकती है.
इन दिनों वाल स्टिकर का चलन है. हालांकि यदि आप क्रिएटिव हैं, तो खुद भी इन्हें आजमा सकती हैं. इन्हें लगाते समय आस-पास के माहौल का भी ध्यान रखा जाता है. जैसे अगर कमरा ड्रॉइंग रूम हो, तो उसे गार्डन का लुक दिया जा सकता है. इसके लिए वहां की दीवारों पर सुंदर तितलियों और पौधों की वाल स्टिकर लगायी जा सकती है. बालकनी की बात करें, तो वहां पर किसी जानवर जैसे डॉगी की स्टिकर लगायी जा सकती है या फिर यदि बालकनी में फिक्स गमले लगे हैं, तो दो गमलों के बीच दीवार पर एक डोर पर कई चिड़ियों को बैठा दिखा सकते हैं.
रंगों के अनुसार चुनें स्टिकर
यदि आपकी दीवारों पर सिल्वर कलर की पेंटिंग है, तो बर्फीली जगहों जैसा लुक दे सकते हैं. इसके लिए बर्फ से ढके पेड़ों के स्टिकर लगाये जा सकते हैं. बच्चों के कमरों में कार्टून और अन्य फनी स्टिकरों को लगवाया जा सकता है. दीवारों पर यदि लाइट ग्रीन कलर किया गया हो, तो बेड के बगल में एक पेड़ का स्टिकर लगाया जा सकता है, जिसकी पत्तियां डार्क ग्रीन कलर की होंगी. इसे देख कर ऐसा लगेगा जैसे पेड़ की छांव में सो रहे हों.
फर्नीचर के अनुसार चुनें पैटर्न
फर्नीचर और उसके कलर के हिसाब से भी स्टिकर लगाया जा सकता है. यदि सोफे पिंक कलर के हों, तो दीवार सिल्वर कलर की हो सकती और सोफे के बगल में ऐसे पेड़ को दिखाया जा सकता है, जो पिंक कलर के फूलों से लदा हो और उससे फूल हवा में उड़ते हुए सोफे तक आ रहे हों. यदि आपके फर्नीचर सफेद रंग के हों, तो दीवारों पर सिल्वर कलर की पेंटिंग बेहतर लगेगी. उस पर डार्क ग्रे कलर के पेड़ बनें हो, मगर पेड़ की पत्तियां ग्रीन कलर की हों, तो दीवारों को आकर्षक लुक मिलता है.
कैसे पाएं वाल स्टिकर
वाल स्टिकर की ढेर सारी वेराइटीज आपको विभिन्न शॉपिंग वेबसाइटों पर मिल जायेंगी. इनकी कीमत 200 रुपये से शुरू होकर लंबी रेंज मिल जायेगी. यहां आपको दीवार व फर्नीचर के मुताबिक कांबिनेशन का भी आइडिया हो जायेगा. इसे आजमा कर देखें.
आजमाएं ये एंटी-टैनिंग उपाय
इन गरमियों में बाहर निकलते ही टैनिंग की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. कितना भी हम बचें, मगर धूप की तपिश त्वचा की रंगत चुरा ही लेती है. इस समस्या से बचाव के लिए हमारी ब्यूटी एक्सपर्ट बता रही हैं कुछ बेहद कारगर एंटी-टैनिंग टिप्स.
दही बेहतरीन ब्लीचिंग एजेंट है, जो स्किन को डीप क्लीन करके चेहरे की रंगत को बढ़ाता है. यह ऑयली स्किन के लिए भी लाभदायक है. तभी यह किसी भी पैक, स्क्रब या हेयर मास्क को बनाने में उपयोग किया जाता है. अगर आप भी टैनिंग से परेशान हैं, तो एक चम्मच कैलेमाइन पाउडर में आधा चम्मच चंदन पाउडर, सूखे गुलाब की पत्तियां, घिसा कच्चा आलू और दही मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो दें. इस पेस्ट में शामिल आलू व दही से टैनिंग रिमूव होगा, साथ ही चेहरे पर ग्लो भी आयेगा.
चेहरे के लिए खास
टैनिंग के कारण रंगत यदि सांवली हो गयी है, तो चार केसर के फूल को एक बड़ा चम्मच दूध में रात भर के लिए भिगो दें और सुबह उसमें एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेकर पैक तैयार कर लें और प्रतिदिन अपने चेहरे पर लगाएं. इस पैक से आपकी रंगत खिल उठेगी, साथ ही निशान भी चले जायेंगे.
स्क्रब पैक बनाने के लिए संतरे के सूखे छिलके, सूखे गुलाब व नीम की पत्तियां सभी समान मात्रा में लें और सबको पीसकर छान लें. अब इस एक टेबल स्पून पाउडर में आधा चम्मच ओट्स और ऑरेंज जूस मिलाकर कर पेस्ट बनाएं और रोजाना चेहरे पर इससे स्क्रब करें. इससे चेहरे की त्वचा साफ, चिकनी और निखरी रहती है.