15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशन्स से बदलें अपने घर का लुक

घर को हमेशा कुछ अलग, कुछ नया लुक देने की चाहत होती है. लेकिन, यह चाहत हमारे बजट पर भारी पड़ जाती है. यही वजह है कि हम चाहकर भी घर को समय-समय पर नया लुक नहीं दे पाते. लेकिन, कुछ छोटी चीजों को बदल देने से हम अपने घर का लुक बदल सकते हैं, […]

घर को हमेशा कुछ अलग, कुछ नया लुक देने की चाहत होती है. लेकिन, यह चाहत हमारे बजट पर भारी पड़ जाती है. यही वजह है कि हम चाहकर भी घर को समय-समय पर नया लुक नहीं दे पाते. लेकिन, कुछ छोटी चीजों को बदल देने से हम अपने घर का लुक बदल सकते हैं, वह भी सीमित बजट में. होली पर अपने घर को नया टच देने के लिए ट्राइ करें यह आइडिया.

आजकल मॉल में तरह-तरह के कुशन्स उपलब्ध हैं, वह भी कम कीमतों पर. अगर आप पूरा सेट लेते हैं, तो कीमत और भी कम हो जाती है. वहीं अगर आप पहले से अपने बैठकखाने में कुशन्स का इस्तेमाल कर रही हैं, तब तो सिर्फ उसका कवर बदल कर अपने घर को नया लुक दे सकती हैं. या फिर ऐसा कर सकती हैं कि पुराने कुशन्स को किसी और रूम में लगा लें और नये कुशन्स को वहां लगाएं जहां मेहमानों की नजर पहले जाती है.

चूज करें परफेक्ट कुशन

वैसे तो आप कोई भी कुशन्स चुन सकती हैं, मगर बात परफेक्शन की हो, तो कुछ बातों को ध्यान में रखें. यंग कपल रूम के लिए हॉर्ट शेप के कुशन ज्यादा सही रहते हैं. यह सॉफ्ट फैब्रिक व कलर्स में आते हैं. साथ ही घर को रोमांटिक टच देने में मदद करते हैं. अगर आप थोड़ी-सी क्रिएटिव हैं, तो अपने पुराने कुशन्स में एक नया कपडा डार्क कलर का लगा दें और उसके उपर अपने हाथों से एक दिल की शेपवाली कढ़ाई कर दें. यह भी एक अलग लुक देगा.

मिलेगा फिल्मी टच

अगर आप फिल्मों के शौक़ीन हैं, तो अपने शौक को कुशन्स से जोड़िएं. इन दिनों हॉलीवुड-बॉलीवुड सितारों की तसवीरों वाले कुशन्स ट्रेंड में हैं. आप भी पसंदीदा सितारे को लिविंग रूम में ला सकते हैं. मगर आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी. अगर मॉल में ऐसे कुशन्स न मिलें, तो एक बार ऑनलाइन ट्राई कर सकती हैं.

रॉयल अंदाज

अगर घर को आप थोडा रॉयल या भव्य लुक देने के मूड में हैं, तो वेलवेट वाले कुशन्स को अपनाएं. वेल्वेट के कुशन्स भी क्लासी लगते हैं और घर को सॉफ्ट वॉर्म लुक देते हैं. रॉयल लुक को दिखने के लिए आप राधाकृष्ण के अलावा रानियों के तस्वीरों वाली कुशन्स को भी ले सकती हैं.

इन्हें भी आप कर सकती हैं ट्राइ

बोल्ड और ज्योमैट्रिक लाइन्स वाले कुशन्स घर की खूबसूरती को बढाते हैं. इन्हें किसी भी कमरे में सजाया जा सकता है.डिफरेंट लुक के लिए राउंड्र, ट्रायएंगल, ट्री शेप, फ्लोवर शेप या फिर एनीमल शेप के कुशन्स से घर को सजाएं. वहीं अगर आपका अंदाज़ थोडा बिंदास है, तो आप अपने कुशन्स को भी उस रंग में रंग सकते हैं. इन दिनों फिल्मों के डॉयलाग से लेकर कैची श्लोग्न्स वाले कुशन्स भी मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद और मूड के अनुरूप घर के अलग-अलग कोनों में जगह दे सकती हैं. इससे बदला-बदला सा दिखेगा आपका घर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें