21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने वेलेंटाइन के लिए लें खास गिफ्ट

अगर इस बार आप अपने प्रिय का वेलेंटाइन डे यादगार बनाना चाहते हैं, तो उसे कुछ ऐसा तोहफा दें, जिसे देखकर वह खुश हो जाये और आपको हमेशा के लिए अपना बना ले. हम आपको बता रहे हैं कम खर्च में आनेवाले कुछ खास गिफ्ट आइडियाज.. रोमांटिक डिनर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप […]

अगर इस बार आप अपने प्रिय का वेलेंटाइन डे यादगार बनाना चाहते हैं, तो उसे कुछ ऐसा तोहफा दें, जिसे देखकर वह खुश हो जाये और आपको हमेशा के लिए अपना बना ले. हम आपको बता रहे हैं कम खर्च में आनेवाले कुछ खास गिफ्ट आइडियाज..
रोमांटिक डिनर
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप उपहार में क्या दें रहे हैं. बस वह उपहार आपके दिल की बात को उजागर करनेवाला होना चाहिए. अगर आप उन्हें एक स्वीट से कैंडल लाइट डिनर पर ले जायेंगे, तो उन्हें अपने खास होने का एहसास होगा.
फूल और चॉकलेट
अपने प्यार के एहसास को जाहिर करने का इससे अच्छा उपहार तो हो ही नहीं सकता क्योंकि फूलों की ताजगी आपके प्यार को और भी ताजा बनाने का काम करेगी. लाल रंग के फूलों के गुलदस्ते के साथ उन्हें चॉकलेट देना बिल्कुल न भूलें.
फूलों के बीच में रखें नोट
अपने लवर से प्यार का इजहार करनेके लिए फूलों का एक बुके गिफ्ट करें और उसमें ‘आइ लव यू’ का एक नोट रख दें. इसके अलावा आप उन्हें पूरे सप्ताह यानी वेलेंटाइन वीक में हर दिन फूल दे सकते हैं और आखिरी दिन नोट लिखकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.
उनके लिए कुछ खास बनाएं
अगर आप कुकिंग जानते हैं, तो अपने पार्टनर के लिए कोई खास या उनकी कोई पसंदीदा डिश बना कर उन्हें इंप्रेस कर सकते हैं. घर में ही उनके साथ कैंडिल लाइट डिनर प्लान करें. उनकी पसंद का खाना बनाएं और उनके पसंदीदा फूलों से टेबल सजाएं. आप उनके लिए खाने की टेबल या प्लेट के पास में लव मैसेज लिखे नोट रख सकते हैं.
लव लेटर
लव लेटर बहुत पहले लिखे जाते थे. आधुनिक टेक्नोलॉजी ने इसे लगभग खत्म ही कर दिया. लेकिन आप उनके लिए अपने प्यार को लफ्जों में उकेर कर लव लेटर लिख सकते हैं. इससे उनको पता चलेगा कि वो आपके लिए क्या मायने रखते हैं.
एसेसरीज दे कर करें इजहार
उनके लिए कोई अच्छी से एसेसरीज जैसे रिंग, पेंडेट या ब्रेसलेट खरीदें. इस एसेसरीज के साथ लव नोट लिखकर उन्हें दें.
उनके लिए रोमांटिक सॉन्ग गाएं
चाहे आप बहुत बुरा ही क्यों न गाते हों, लेकिन फिर भी अपने दिल की बात कहने के लिए उनके लिए एक अच्छा रोमांटिक गाना गाएं. सबके सामने उन्हें प्रपोज करें. इससे उन्हें स्पेशल फील होगा. आप खुद की लिखी रोमांटिक लाइंस भी सुना सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें