फेस्टिव सीजन का आगाज हो चुका है. अखंड सौभाग्य का व्रत हरितालिका तीज भाद्रपद (भादो) शुक्ल पक्ष तृतीया बुधवार 12 सितम्बर को है. तीज के पहले महिलाएं खरीदारी करने बाजार निकल चुकीं हैं. इस बार भी तीज में बाजार में साड़ियों का फैशन दिख रहा है. इस समय डिजाइनर साड़ियों पर नये-नये प्रयोग किये जाते हैं. अभी लाइट वेट साड़ियां पहनने का चलन है़ क्योंकि इसे कैरी करना आसान होता है. इसलिए लगभग हर तरह की साड़ियों को लाइट वेट बनाया जा रहा है. चाहे वह इंडियन ट्रेडिशनल हो या फैंसी साड़ी. आइए आपको बाजार में मौजूद कुछ आकर्षक साडि़यों के बारे में बताते हैं…
जरी वर्क लाइटवेट साड़ी
इस समय जरी वर्क की साड़ियों को ट्रेंड है़ पूजा के सीजन होने के कारण रेड कलर को महत्व दिया गया है़ रेड कलर की साड़ियों में बारिक और हल्की जरी वर्क किया जा रहा है़ वहीं पल्लू को काफी हैवी लुक देने के लिए बूटा वर्क का टच भी दिया जा रहा है.
कीमत 3000-7000 रुपये
गोल्डेन विथ पिंक
गोल्डेन कलर की साड़ियों की डिमांड बढ़ी है़ डिजाइनर्स लगभग हर कलर के साथ गोल्डेन मेटेरियल का प्रयोग कर रहे है़ं सोबर लुक देने के लिए गोल्डेन के साथ ब्राइट कंट्रास्ट डाल रहे है़ं फेस्टिव सीजन फैशन में गोल्डेन के साथ पिंक का कांबिनेशन है.
कीमत 2000-8000 रुपये
लहरिया जॉरजेट
लहरिया प्रिंट का क्रेज हमेशा से रहा है. तीज त्योहार में महिलाएं इसे सबसे ज्यादा पहनना पसंद करती है़ं इन दिनों लहरिया को हाफ-हाफ साड़ियों के साथ नया लुक दिया जा रहा है़ खास तौर पर इसे जॉरजेट के साथ अटैच किया जा रहा है.
कीमत 3000-8000 रुपये
कांजीवरम लाइट वेट
कांजीवरम की साड़ियां फैशन में खास जगह बना ली है़ पहले की तरह ही लाइटवेट साड़ियां ज्यादा पसंद की जा रही है़ इन दिनों बॉर्डर और पल्लू वाली लाइट वेट कांजीवरम और धर्मावरम साड़ियां बनायी जा रही है़ पर्पल एवं ब्लू कांबिनेशन वाली कांजीवरम साड़ी को नया लुक दिया जा रहा है.
कीमत 4000-10,000 रुपये